अमरावती

धाने पाटिल की युवा संघर्ष यात्रा में रोहित पवार से भेंट

रोजगार गारंटी योजना खेती पर लागू करने की मांग

अमरावती/दि. 7– पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल ने धामणगांव तहसील के भातकुली गांव में युवा संघर्ष यात्रा के दौरान रोहित पवार से भेंट की. इस समय राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे और सैकडों कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे. इस भेंट के दौरान पूर्व विधायक धाने पाटिल ने किसानों के विविध प्रश्न पर चर्चा की.

ज्ञानेश्वर धाने पाटिल ने कहा कि किसानों को सहायता करने के दृष्टिकोण से किसानों के खेतों में रोजगार गारंटी योजना चलाकर किसानों को सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह प्रश्न उनके विधायक रहते विधानसभा में उन्होंने रखा था. साथ ही किसानों को फसल चुनाई के समय प्रति हेेक्टेयर 5 हजार रुपए के मुताबिक 4 हेक्टेयर अनुदान स्वरुप में देना चाहिए. किसानों के लिए यह योजना आवश्यक है. दिवाली और दशहरे के समय किसान सही मायने में आर्थिक दुविधा में रहता है. इसी समय किसानों की आत्महत्या अधिक होती है इस कारण उस समय इस सहायता की योजना चलाई गई तो किसानों की आत्महत्या होना कम हो सकता है. रोहित पवार के साथ हुई इस चर्चा के समय धाने पाटिल के साथ धामणगांव तहसील प्रमुख नीलेश तिवारी, सहकार तहसील प्रमुख दिलीप तरोने, उपतहसील प्रमुख दीपक कुमरे उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button