अमरावतीमहाराष्ट्र

लाहोटी महाविद्यालय में मेगा रोजगार भर्ती शुरु

इच्छुकों से लाभ लेने का आह्वान

मोर्शी/दि.7श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित श्री आर. आर.लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय, मोर्शी के करिअर कौन्सिलिंग व प्लेसमेंट सेल और स्वराज्य सुरक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में मेगाभर्ती का आयोजन 4 से 9 जनवरी तक किया है. भर्ती सम्मेलन का उद्घाटन 4 जनवरी को सुबह 11 बजे महाविद्यालय में किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य डॉ.जी.एन.चौधरी तथा प्रमुख अतिथी के रूप में आय.क्यु.ए.सी. समन्वयक डॉ.आतिष कोहले, प्लेसमेंट सेल की समन्वयक प्रा. पी.एच.काकडे, प्रा. सारिका वानखडे, काजल वडेकर, आचल टेकाडे, स्वराज्य सुरक्षा दल के प्रमुख महेश सरपाते, बोरक जगताप मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संंस्थापक अध्यक्ष डॉ. पंजाबराव देशमुख व क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पूजन से की गई. इस अवसर पर प्राचार्य चौधरी ने छात्रों को भविष्य में रोजगार के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया तथा महाविद्यालय में आयोजित भर्ती का लाभ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों ने लेने का आह्वान किया. स्वराज्य सुरक्षा दल के प्रमुख महेश सरपाते ने उनकी कंपनी व कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को दी. उपस्थितों का आभार समन्वयक प्रा. पी. एच. काकडे ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Back to top button