बन्सल क्लासेस का मेगा सेमिनार रविवार को
9,10 वीं के विद्यार्थियों-पालकों हेतु उपयोगी
* खुद समीर बंसल करेंगे मार्गदर्शन
अमरावती/दि.15- जेईई और नीट में सफलता के लिए कोटा पैटर्न की भूमिका विषय पर आगामी रविवार 20 नवंबर को सांस्कृतिक भवन में सुबह 10 बजे अत्यंत उपयोगी मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया हैं. बंसल क्लासेस के समीर बंसल स्वयं मार्गदर्शन करेंगे, ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. इस सेमिनार को कक्षा 9 व 10वीं के विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों हेतु अत्यंत उपयोगी बताया गया हैं. नि:शुल्क सेमिनार का जरुर लाभ लेने कहा गया हैं. बन्सल क्लासेस के स्थानीय हेड उमेश आगलावे ने उक्त जानकारी दी.
* 10 हजार डॉक्टर
आगलावे ने बताया कि, बन्सल क्लासेस भारत में जेईई और नीट की तैयारी करवाने वाली देश की सबसे पुरानी संस्था हैं. इसकी स्थापना 1982 में कोटा में वी.के. बन्सल ने की थी. आज उनके बेटे समीर बन्सल काम को आगे बढा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि, वी.के. बन्सल के कठोर परिश्रम, सर्मपण और दूरदृष्टि के कारण बन्सल क्लासेस के मार्फत भारत भर मे 20 हजार से अधिक आयआयटीएन तथा 10 हजार से अधिक डॉक्टर तैयार हुए हैं.
अमरावती में शाखा
अमरावती में दर्जेदार और कोटा आधारित शिक्षा देने बन्सल क्लासेस ने 2020 में शाखा स्थापित की और पहली ही बैच में 42 में से 4 आयआयटी के लिए और 4 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए क्वालिफाइ हुए हैं. विद्यार्थी की क्षमता बढाना और कोटा आधारित शिक्षा प्रणाली का योग्य आकलन ध्यान में रखकर उपरोक्त मेगा सेमिनार आयोजित किया गया हैं.