बिजीलैंड में पहली बार मेगा ट्रेड फेयर
ट्रेड और मैन्युफेक्चरिंग के व्यवसायी एक साथ लगाएंगे स्टॉल
* 50 हजार स्क्वेयर फुट में चल रही जोरदार तैयारी
* 150 से 175 स्टॉल रहेंगे, रिटेलर करेंगे माल की बुकिंग
अमरावती/दि.19- अमरावती के इतिहास में पहली बार बिजीलैंड में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में मेगा ट्रेड फेयर का आगामी 23 व 24 अगस्त को आयोजन किया जा रहा है. 50 हजर स्क्वेयर फुट की जगह पर इस मेगा ट्रेड फेयर की तैयारी जोरशोर से शुरु है. यहां करीबन 70 होलसेल व्यवसायियों के 150 से 175 स्टॉल लगाए जाएंगे. दो दिवसीय इस मेगा फेयर में रिटेल व्यवसायी अपने माल की बुकिंग करेंगे.
नागपुर रोड पर अमरावती शहर में कपडों का होलसेल व रिटेल भव्य बिजीलैंड मार्केट हैं. विदर्भ का यह सबसे बडा मार्केट कहा जाता है. गत माह बिजीलैंड व्यापारी एसोसिएशन के हुए चुनाव में संतोष सबलानी अध्यक्ष के रुप में, बंटी पारवानी सचिव और जय तेजवानी कोषाध्यक्ष के रुप में परिवर्तन पैनल से निर्वाचित हुए. निर्वाचित होने के बाद अब आगामी दिनों में गणेशोत्सव, नवरात्रोत्सव और दिपावली के त्यौहार आ रहे है. इसे देखते हुए नवनिर्वाचित इन पदाधिकारियों ने बिजीलैंड के समस्त होलसेल व्यवसायियों के साथ मेलकर मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया है. 23 व 24 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय इस मेगा ट्रेड फेयर में मैन्युफेक्चरिंग और ट्रेड के व्यवसायी एक साथ एक ही स्थान पर आकर अपने स्टॉल लगाएंगे. अमरावती के इतिहास में एक साथ एक ही जगह पर पहली बार इस मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इस ट्रेड फेयर में होलसेल व्यापारी अपने स्टॉल लगाते है और यहां रिटेलर आकर माल की बुकिंग करते हैं. इस फेयर को लेकर जोरदार तैयारी शुरु है. बिजीलैंड मार्केट के प्रवेशव्दार के पास ही इस मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है.
* रेडिमेट समेत सभी वेअर के रहेंगे स्टॉल
बिजीलैंड में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में सभी ट्रेडर और मैन्युफेक्चर भाग ले रहे है. इसमें मेन्स वेअर, एथेनिक वेअर, लेडिज वेअर, चिल्ड्रन वेअर, हैंडलुम वेअर, शूटिंग शर्टिंग, होजियरी एण्ड बेड्स, साडीज, फ्रॉक मेनीफेक्चरर्स शर्ट, सूट एण्ड कोट, कुर्ता-पायजामा, लोवर आदि सभी मेनीफेक्चरिंग व्यवसायियों के स्टॉल इसमें रहने वाले है.
* सुबह 10 से रात 2 बजे तक रहेगा शुरु
बिजीलैंड में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन भव्य स्वरुप में किया गया है. बिजीलैंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व्दारा इस फेयर का उद्घाटन किया जाएगा. दो दिवसीय इस मेगा ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 रात 9 बजे तक रहेगा.
* तैयारियां जोरो पर
बिजीलैंड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी और कोषाध्यक्ष जय तेजवानी के नेतृत्व में इस मेगा ट्रेड फेयर की तैयारी सभी व्यापारियों व्दारा जोरशोर से की जा रही है. कपडा व्यापार बढाने के मकसद से इस फेयर का आयोजन किया गया है.