अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेघा नदी उफनी, बीमार वृद्ध महिला को ले जाना पडा बैलगाडी से

चांदुर बाजार में अतिवृष्टि से हाहाकार

चांदुर बाजार/दि. 20 – चांदुर बाजार तहसील में बारिश का कहर जारी है. नदी-नाले उफान पर है. ऐसे में देऊरवाडा गांव के पास बहनेवाली मेघा नदी भी उफान पर है. नदी पर से पुल का निर्माण न किए जाने के कारण नदी में बाढ आने पर आपात स्थिति में ग्रामवासियों को जान हथेली पर लेकर नदी पार करनी पडती है. ऐसी ही एक घटना आज देऊरवाडा में देखने मिली. जब मेघा नदी में बाढ आने से एक 95 वर्षीय बीमार वृद्ध महिला को बैलगाडी से नदी पार कर दवाखाने ले जाना पडा.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह से ही अमरावती सहित संपूर्ण जिले में बारिश जारी है. इस बारिश के कारण सभी तरह नदी-नाले उफान पर है. चांदुर बाजार तहसील के देऊरवाडा में श्री महानुभाव पंथियों का काशी मंदिर है. यहां नदी पर पुल न रहने से बारिश होते ही मेघा नदी में बाढ आ जाती है. शनिवार को भी इस नदी में बाढ आ गई. साथ ही आसपास के खेतो में पानी घुस गया. ऐसे में वहां रहनेवाली ताईबाई महादेवराव बोडखे नामक 95 वर्षीय वृद्ध महिला बीमार रहने से उसे दवाखाने ले जाना जरुरी था. लेकिन उसे किस तरह ले जाना तब वहां के किसानों ने बैलगाडी उपलब्ध कराई और उसमें बैठाकर नदी पार कर देऊरवाडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.

Related Articles

Back to top button