अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
आश्वासन समिति में राणा के संग मेघे, अग्रवाल, शाह, झनक
विधानसभा पटल पर रखे नाम

अमरावती/ दि. 29 – विधान मंडल की आश्वासन समिति में बडनेरा के चार बार के विधायक रवि राणा को प्रमुख नियुक्त किया गया है. स्वयं मुख्यमंत्री ने गत 26 मार्च को सदन पटल पर समिति सदस्यों के नामों की सूची प्रस्तुत की. जिसमें वाशिम के विधायक अमित झनक, गोंदिया के विनोद अग्रवाल, हिंगणा के समीर मेघे, मुंबई के पराग शाह आदि का समावेश है.
अध्यक्ष के अलावा 19 सदस्य समिति में शामिल है. उनमें सर्वश्री राजेश पवार, समीर मेघे, अनूप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विक्रम पाचपुते, सचिन कल्याणशेट्टी, पराग शाह, रमेश कराड, किशोर पाटिल, अमोल पाटिल, प्रदीप जायसवाल, किरण सामंत, हीरामन खोसकर, संजय बनसोडे, दौलत दरोडा, वरूण सरदेसाई, अमित झनक, राजू खरे का समावेश है. प्रदेश को आगे ले जाने के साथ लोगों को विधानमंडल के माध्यम से राहत देना यह समिति का काम होगा.