अमरावतीमहाराष्ट्र

मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड मैनेजमेंट को स्वयम एनपीटीएल का पुरस्कार

अमरावती/दि.18– स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड मैनेजमेंट को स्वयम एनपीटीएल का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यह नैशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नॉलॉजी एनहान्स्ड लर्निंग हेतु आईआईटी व आईआईएससी की ओर से चलाया जानेवाला संयुक्त उपक्रम है. जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है. विशेष उल्लेखनीय है कि, राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड मैनेजमेंट ने लगातार तीसरी बार स्वयम एनपीटीएल का पुरस्कार जीता है.
हाल ही में स्वयम एनपीटीएल का जुलाई-दिसंबर 2024 का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें इस महाविद्यालय के 6 विद्यार्थियों को रौप्यपदक, 50 विद्यार्थियों ईलाईट तथा 55 विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. साथ ही महाविद्यालय की प्राध्यापिका सुष्मिता मेश्राम को लगातार चार सेमिस्टर में विविध पाठ्यक्रमों की परीक्षा में 75 फीसद से अधिक अंक मिलने पर मोटीवेटेड लर्नर की श्रेणी में एनपीटीएल स्टार का पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही एनपीटीएल अंतर्गत होनेवाले विविध पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु महाविद्यालय की एनपीटीएल लोकल चैप्टर व ग्रंथपाल डॉ. सुप्रिया बेजलवार को एक्टीव स्पॉक के तौर पर सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि हेतु विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पुनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड व प्रा. गजानन काले सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट ने हर्ष जताते हुए अपने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Back to top button