मेघे कॉलेज के छात्रों का केपजेमेनी कंपनी में चयन
कंपनी ने विविध परीक्षाओं के बाद 15 छात्रों का चयन किया
अमरावती/दि.5 – स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग बडनेरा-अमरावती द्बारा हर वर्ष विविध कंपनियां कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आती है. विद्यार्थियों के रोजगार हेतू संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी तथा अन्य सदस्य प्रयासरत रहते है. इस वर्ष प्रसिद्ध केपजेमेनी कंपनी की ओर से महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया. कंपनी की ओर से विविध परीक्षाओं के बाद 15 सफल छात्रों का चयन किया गया.
प्रसिद्ध केपजेमेनी कंपनी में चयनीत छात्रों में आयुष मालवीय, कोमल विश्वकर्मा, महिमा आसरकर, मृणाल कारंजेकर, प्रथमेश वर्हाडपांडे, पृथ्वीराज इंगले, सलोनी जुनघरे, शिवम डांबरे, श्रेया खाडे, यश महल्ले, विजय बारब्दे, समिक्षा पांडे, साक्षी पोटे, दिव्यांश कलसकर, नशरा काजी का समावेश है. महाविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. शशिकांत थोरात, प्रा. कुणाल गोहाड, प्रा. सौरभ शाह, कुणाल पनपालिया, लक्ष्मीकांत कालकोंडे, राहुल वानखडे, प्रा. स्वप्निल कालबांडे आदि ने अथक प्रयास किये. चयनीत छात्रों का सर्वस्तर से अभिनंदन किया जा रहा है.