अमरावती

मेघे कॉलेज का जापानी कंपनी से अनुबंध

भेंट किए विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट

अमरावती/दि.5- विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट बडनेरा-अमरावती का जापानी कंपनी के साथ अनुबंध हुआ है. जिससे यहां के विद्यार्थियों को जापान की विद्यापीठों के कोर्सेस में दाखिले मिलेंगे. विद्यार्थी एक्सचेंज हो सकेंगे.
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, सहसंचालक मंडल के सदस्य शंकरराव काले, नितिन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी, प्राचार्य डॉ. एम.एस. अली के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करने जापानी प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज में भेंट दी. दोनों संस्थाओं के बीच अनुबंध हुआ. जापानी संस्कृति और भाषा के विषय में भी चर्चा हुई. विद्यार्थियों के कुछ प्रकल्प भेंट किए गए. जापान में रोजगार के अवसर पर भी चर्चा हुई. बैठक में डॉ. अली, शशांक वाडेकर, डॉ. दिनेश हरकूट, डॉ. प्रीति खोडके, प्रा. प्रवीण खांडके, प्रा. अमित मोहोड उपस्थित थे. संचालक मिताली पकडे ओर सांची परमार ने किया. डॉ. पवन देशमुख ने आभार व्यक्त किया.
—————-

Related Articles

Back to top button