
* मेरीट सूची में रहनेवाले 72 विद्यार्थियों का हुआ सत्कार
अमरावती/दि.13- विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग एन्ड मैनेजमेंट में आज पदवी वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें महाविद्यालय के 492 छात्र-छात्राओें को उनकी पदवियों का वितरण किया गया. साथ ही विद्यापीठ की मेरीट सूची में शामिल रहनेवाले 72 मेधावी छात्र-छात्राओें का पदक व पुरस्कार प्रदान करते हुए भावपूर्ण सत्कार किया गया.
विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे की अध्यक्षता में आयोजीत इस पदवी वितरण समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, रागिनी देशमुख, प्रा. डॉ. वैशाली धांडे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी तथा प्राचार्य डॉ. एम. एस. अली व उप प्राचार्य प्रा. प्रवीण खांडवे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले विद्यापीठ गीत की प्रस्तुति हुई. जिसके बाद प्राचार्य एम. एस. अली ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए महाविद्यालय की प्रगती का ब्यौरा पेश किया, जिसके तहत बताया गया कि, महाविद्यालय ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और महाविद्यालय के 280 छात्र-छात्राओं का चयन अलग-अलग विश्वविख्यात कंपनियों में हुआ है. इसके साथ ही संस्था के कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में संंस्थाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे ने विद्यार्थियों को नौकरी के पीछे भागने की बजाय स्वयंरोजगार की राह पकडते हुए उद्योजक बनने की सलाह दी. साथ ही महाविद्यालय की सफलता के लिए प्राचार्य, विभाग प्रमुखों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में संचालन प्रा. डॉ. सुप्रिया बेजलवार व आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य प्रवीण खांडवे ने किया.