मेघे इंस्टी. ऑफ टेक्नो. एंड रिसर्च ने किया सीईओ महापात्रा का सत्कार
विश्व महिला दिवस पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अमरावती/दि. 11 – विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च (बडनेर) में विश्व महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज की इंटर्नल कमिटी व वुमेन्स डेवलपमेंट सेल द्वारा महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें महाविद्यालय की ओर से जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करते हुए उनका विशेष तौर पर सत्कार किया गया. इस समय सीईओ संजीता महापात्रा ने अपने आईएएस बनने की यात्रा का कथन करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों से कहा कि, कठिन परिश्रम व सतत अभ्यास करने पर सफलता मिलने की पूरी गारंटी होती है.
इस अवसर पर विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने सीईओ संजीता महापात्रा का महाविद्यालय में संस्था की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया. इस अवसर संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे सहित उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पुनम चौधरी, प्रा. विनय गोहाड, पंकज देशमुख व गजानन काले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे व इंटर्नल कमिटी की संयोजक डॉ. जया इंगोले प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
आयोजन की सफलता हेतु ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. निक्कू खालसा सहित निकिता कदम, सुमेरा अहमद, रुचिता काले, प्रीति लव्हाले, समृद्धि सगने, मीनल निस्ताने, समृद्धि तायडे, प्रियंका राऊत, डॉ. पी. एम. इंगोले, प्रतीक्षा मुरादे, अश्विनी हांडे व नेहा चेडे ने महत्प्रयास किए.