मेघे टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च की एक और शानदार सफलता
कॉग्निजंट कंपनी में हुआ कॉलेज के 148 विद्यार्थियों का चयन
अमरावती/दि.29- इस समय जहां एक ओर पूरी दुनिया पर कोविड-19 के चलते आर्थिक मंदी की छाया मंडरा रही है. वहीं दूसरी ओर जारी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रारंभ में ही प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च द्वारा अपने 250 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न नामांकित कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया गया है. जिसके तहत हाल ही में विश्वविख्यात कॉग्निजंट कंपनी में इस कॉलेज के 148 विद्यार्थियों का चयन हुआ. वहीं इससे पहले असेंचर, टीसीएस व इंफोसीस में 100 से अधिक विद्यार्थी चयनीत हो चुके है. साथ ही फिलहाल विप्रो, कैपजेमिनी, टेक महिंद्रा व एचसीएल जैसी कंपनियों के नतीजे आना बाकी है. जिसके पश्चात प्लेसमेंट प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या और भी अधिक बढ सकती है. वहीं इस साल की शुरूआत को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा इस साल के अंत तक 600 से अधिक प्लेसमेंट कराने का मानस व्यक्त किया गया है. कोविड संक्रमण काल के दौरान भी इतनी अधिक संख्या में अपने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलानेवाला प्रा. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च इकलौता अभियांत्रिकी महाविद्यालय है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष इसी महाविद्यालय के विद्यार्थी वैभव शेट्ये को 30 लाख रूपये का पैकेज मिल चुका है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमोल बोडखे तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के डिन डॉ. निक्कू खालसा ने सभी चयनीत विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि, महाविद्यालय द्वारा स्पर्धात्मक युग में टीके रहने हेतु तमाम आवश्यक ध्यान दिया जाता है और विद्यार्थियों को हर तरह से तैयार किया जाता है. कॉग्निजंट कंपनी में प्लेसमेंट प्राप्त सभी विद्यार्थियों का विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, प्रा. डॉ. पूमन चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमोल बोडखे, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के डीन डॉ. निक्कू खालसा, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. श्रीकांत देशमुख, ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ. प्रांजली देशमुख, प्रा. संग्राम शिंदे, प्रा. रवि हिरूलकर, प्रा. आनंद चौधरी, प्रा. स्मित ठाकुर, प्रा. अनुप बुरंगे, प्रा. नुपूर यावले, प्रा. युवराज वैद्य, प्रा. रिचा कोल्हेकर, प्रा. निलेश वाढे, प्रा. अनूप कडू, प्रा. हर्षवर्धन निस्ताने, प्रा. पीयूष कोल्हे, प्रा. अमित पिंपरीकर, प्रा. अंकुर साखरे, प्रा. रूचिता काले, प्रा. सालेहा सौदागर, डॉ. नेहा ढोले, प्रशांत हिवसे, विशाल श्रीवास व श्रीकांत बोके द्वारा अभिनंदन किया गया है.
———–