अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेघे के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्पर्धा में डंका

जीते 8 अवॉर्ड

* कार्टींग चैम्पियनशिप
* छात्र-छात्राओं की मैनेजमेंट ने थपथपाई पीठ
अमरावती/दि. 22 – विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी संचालित राम मेघेे तकनीकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय कार्टींग स्पर्धा में 150 सीसी सीवी कार्ट बनाकर वो सिक्का जमाया कि, धडाधड 8 अवॉर्ड पर मेघे कॉलेज का नाम अंकित हो गया. जिससे अत्यंत प्रसन्न संस्था प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया है, पीठ थपथपाई है. शाबास की दी है, आनंद व्यक्त किया है.
* इन विद्यार्थियों ने पाई सफलता
प्रा. अभिजीत ठाकरे और प्रा. प्रियंका देशमुख के मार्गदर्शन में तीन माह के अथक परिश्रम से मेकॅनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा के विद्यार्थियों ने 150 सीसी सीवी कार्ट बनाया. जिसने टीम की झोली पुरस्कारों से भर दी. इन विद्यार्थियों में रहीश झाडे, अजिंक्य कलंबे, ऋतुजित देशमुख, वेदांत लोणारे, परिमल साबले, रौनक लोटिया, आयुष पाटिल, शौर्य चरपे, चैतन्य कथे, वलय आंडे, मंथन बुंदे, वेदांत राउत, शिवम मोझरे, कृणाल दाते, ओमकार पिंपलगांवकर, गौरांग देवताले, श्रेया अदसोड, प्राची इखार, समृद्धि देशमुख, सानिका दारोकर, आचल डोंगरदिवे, पायल डोंगरदिवे, सेजल गद्रे, सृष्टी शिरभाते, वेदिका निकम, आसावरी जुमडे, पृथ्वी धर्माले, नेहा वाडी आदि का समावेश है.
* जीते यह अवॉर्ड
150 सीसी सीवी कार्ट श्रेणी में ऑल इंडिया उपविजेता, उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार, इन्ड्युरन्स अंडर सीवी 150 सीसी कार्ट श्रेणी में पहला स्थान, सीवी 150 सीसी कार्ट श्रेणी अंतर्गत ऑटोक्रॉस इव्हेंट में प्रथम पुरस्कार, 5-6 किलो वैट इवी कार्ट श्रेणी में ऑट्रोक्रॉस इव्हेंट में विजेता, सीवी कार्ट श्रेणी में लडकियों में विशेष शक्ति प्रथम पुरस्कार, ईकार्ट श्रेणी अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट टीम भावना पुरस्कार, सीवी कार्ट श्रेणी अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट नवोद्यम पुरस्कार.
* कोइम्बतूर एम्स में हुई स्पर्धा
विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई ईकार्ट की विविध स्तरों पर जांच पश्चात कोइम्बतूर स्थित अ‍ॅकॅडमी ऑफ इंडिजीनेईस मोटर स्पोर्ट (एआईएमएस) कार्ट रेसिंग नैशनल स्पर्धा का आयोजन गत अगस्त में किया गया. जिसमें अनेक राज्यों की 47 टीमों ने हिस्सा लिया. मेघे कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहभाग करते हुए 8 पुरस्कार अपने नाम किए.
* प्रबंधन ने किया अभिनंदन
संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे ने विद्यार्थियों के नेत्रदीपक, राष्ट्रीय सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है. विद्यार्थियों को बधाई दी है.

Back to top button