अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेघना वासनकर को सामान्य प्रशासन, स्वच्छता व अतिक्रमण विभाग की जिम्मेदारी

माधुरी मडावी अवकाश पर रहने से निगमायुक्त ने उपायुक्त के कामकाज का फिर किया वितरण

* निगमायुक्त ने नगर रचना, वित्त व लेखा विभाग रखा अपने पास
अमरावती/दि. 11 – अमरावती मनपा में अकोला से स्थानांतरित होकर आई मेघना वासनकर के कारण अब 5 उपायुक्त हो गए है. लेकिन उपायुक्त माधुरी मडावी पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर चले जाने और उनके वापस न लौटने की संभावना को देखते हुए निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने मडावी को सौंपे विभाग की जिम्मेदारी मेघना वासनकर को सौंपते हुए फिर से नए सिरे से चारों उपायुक्त व अतिरिक्त आयुक्त को विभागों के काम का वितरण सौंपा है. इसके मुताबिक अब मेघना वासनकर के पास सामान्य प्रशासन, स्वच्छता, अतिक्रमण, चुनाव, जनगणना व स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी रहनेवाली है. जबकि आयुक्त ने अपने पास नगर रचना, वित्त व लेखा तथा लेखापरीक्षण विभाग रखा है.
नगर विकास विभाग के 1 मार्च 2024 के शासन निर्णयानुसार अमरावती मनपा का आकृतिबंध मंजूर हुआ है. मनपा में उपायुक्त के कुल 4 पद मंजूर है. मंजूर आकृतिबंध के मुताबिक अस्तित्व में रहे उपायुक्त पद निमित्त अब उपायुक्त प्रशासन, उपायुक्त सामान्य, उपायुक्त-2, उपायुक्त-3, उपायुक्त-4 ऐसा संबोधित किया जाएगा. साथ ही महाराष्ट्र मनपा अधिनियम की धारा 49 के प्रावधान के मुताबिक अमरावती मनपा के विभागनिहाय प्रशासकीय कामकाज पर देखरेख व नियंत्रण रखने के लिए इसके पूर्व निर्गमीत किए गए सभी आदेश बदलकर फिर से मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने अपने अधिन रहे अतिरिक्त आयुक्त व उपायुक्त को कामकाज का वितरण किया है. उपायुक्त माधुरी मडावी अवकाश पर चले जाने और उनके वापस न लौटने की संभावना को देखते हुए यह बदलाव किए जाने की मनपा सूत्रों की जानकारी है. मनपा आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए यह भी कहा है कि, यह कामकाज समय-समय पर निर्गमित किए प्रशासकीय व वित्तिय अधिकार की मर्यादा के अधिन रहकर सभी को देखना है. उद्यान विभाग, शिक्षण व क्रीडा विभाग का कामकाज प्रशासकीय व आर्थिक मर्यादा के अधिन रहकर सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे के जरिए संबंधित उपायुक्त द्वारा यथास्थिति आयुक्त के पास प्रस्तुत करना है. साथ ही यह भी कहा है कि, वित्तिय बातों से संबंधित सभी प्रकरण अथवा प्रस्ताव मंजूर करने के पूर्व मुख्य लेखाधिकारी व मुख्य लेखापरिक्षक से जांच किए जाए. साथ ही सर्वसाधारण सभा, स्थायी समिति अथवा अन्य समिति के पास प्रस्तुत किए जानेवाले सभी प्रस्ताव प्रकरण आयुक्त की पूर्वानुमति से ही मनपा सचिव के पास भेजे जाए. प्रस्ताव की जांच करते अथवा प्रस्तुत करते समय महाराष्ट्र मनपा अधिनियम व उसके अंतर्गत नियम, शासन निर्णय व संबंधित अधिनियम आदि के प्रावधान पर अमल किया जाए.


* आयुक्त ने अपने पास रखे तीन विभाग
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने अपने अधिन रहे अधिकारियों को विभागों का वितरण करते समय अपने पास नगर रचना, वित्त व लेखा विभाग तथा लेखापरीक्षण विभाग रखे है.


* अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख के पास कर, पर्यावरण व निर्माण विभाग
अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख को सामान्य प्रशासन विभाग, कर विभाग, पर्यावरण विभाग, निर्माण विभाग और कानून और विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


* मेघना वासनकर को प्रशासन के साथ उपायुक्त 1 व 4 की जिम्मेदारी
उपायुक्त मेघना वासनकर को प्रशासन तथा उपायुक्त-1 व 4 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक स्वास्थ विभाग, स्वच्छता विभाग, अतिक्रमण विभाग, अभिलेखागार विभाग, चुनाव विभाग और जनगणना विभाग के अलावा उपायुक्त-4 के रुप में संगणक विभाग, बाजार व परवाना विभाग, शिक्षण व क्रीडा विभाग, पशुसंवर्धन विभाग, उद्यान विभाग, अग्निशमन विभाग के साथ ही जोन क्रमांक 4 व 5 की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


* नरेंद्र वानखडे की तरफ महिला व बालविकास तथा कार्यशाला विभाग
उपायुक्त नरेंद्र वानखडे (सामान्य) को जोन क्रमांक 2 की जिम्मेदारी के साथ बांधकाम विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, भांडार विभाग तथा कार्यशाला विभाग का कामकाज सौंपा गया है.

* योगेश पीठे को नगर सचिव, सांख्यिकी विभाग
मनपा उपायुक्त-3 के रुप में योगेश पीठे की तरफ जोन क्रमांक 1 व 3 की जिम्मेदारी के अलावा कानून व विधि विभाग, जनसंपर्क विभाग, नगर सचिव विभाग, सांख्यिकी विभाग, समाज विकास विभाग, एनयूएलएम (शहरी) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button