
बडनेरा/दि.30– शहर में विगत 42 सालो से गणेश विसर्जन पर नवी बस्ती बडनेरा के सभी गणेश मंडल का स्वागत शाल श्रीफल,फूल की माला पहना कर
हर साल की तरह इस साल भी गणेश विसर्जन के मौके पर मेहबूब खान गदर व मन्नान खान फाउंडेशन परिवार ने बडनेरा शहर में एकता की मिसाल कायम की. इस बार एक साथ दो त्यौहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन आने से सभी मंडल पदाधिकारी और मुस्लिम समाज ने एक दूसरे को ईद ए मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन की मुबारकबाद दी. जिससे बडनेरा में एक नया एकता का नजारा देखने मिलता है.
हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन महबूब खान गदर व मन्नान खान फाउंडेशन परिवार द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भी सादिक खान गदर, अफसर खान गदर, इमरान खान, जावेद कादरी द्वारा आयोजन किया गया. 42 सालो से गणेश विसर्जन पर नवी बस्ती बडनेरा के सभी गणेश मंडल पदाधिकारी का सत्कार शाल श्रीफल भेंटकर व फूलों की माला पहना कर सम्मानित किया जाता रहा है. आपसी भाईचारे की यह बडी मिसाल हैं. जिसे शहर के नेतागण आदि भी सराह रहे है. कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डिसीपी सागर पाटिल, एसीपी राजे, क्राइम के एसीपी पुलिस इन्स्पेक्टर नितिन मगर, राजू शर्मा, अन्नू शर्मा, संजय बोबडे, सादिक अली, पूर्व पार्षद अय्यूब खान व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में अफसर खान गदर, सादीक खान गदर, इमरान खान, जावेद कादरी, आदिल बेग, अमन बेग, नदीम खान, तसलीम चौधरी, शेख साबीर, सोनु डेवीड, बाबा शेख, फैय्यू शेख, अब्दुल शेख आदी उपस्थित थे.
* दिखती है राष्ट्रीय सलोखा की मिसाल
मोमीनपुरा नई बस्ती बडनेरा में विगत 42 वर्षो से जामा मस्जीद के सामने से सभी गणेश मंडल गुजरते हैं.राष्ट्रीय एकात्मता और कानून व्यवस्था को देखते हुए जब गणपती विसर्जन की रैली मोमीनपुरा जामा मस्जीद के पास से गुजरते है, तो राष्ट्रीय जातीय सलोखा समिती के अध्यक्ष मेहबुब खान गदर व मन्नान खान फाउंडेशन परिवार व्दारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करता हैं तथा सभी पदाधिकारियो का मान सम्मान के साथ स्वागत किया जाता है. जिसके कारण शहर में राष्ट्रीय सलोखा की मिसाल कायम होते शहरवासी अपनी नजरों से देखते है.
* चाय नाश्ते का इंतेजाम
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेहबूब गदर व मन्नान फाउंडेशन परिवार की ओर से गणपती विसर्जन व ईदे मिलाद के बंदोबस्त में आए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को पानी-नाश्ता-चाय का इंतेजाम किया गया. सभी वरिष्ठ अधिकारीयो व नेतागण का सत्कार और स्वागत किया गया.