अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चिखलदरा में महफिल मेंडोज रिसोर्ट और स्पॉ सेवारत

महफिल गु्रप की जोरदार पेशकश

* विवाह डेस्टिनेशन के साथ ही कॉरपोरेट मीटिंग व कॉन्फ्रंस के लिए शानदार स्थल
* प्रकृति की गोद में बसा आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण स्पॉट
* एमपी थियेटर सहित शानदार, विस्तृत बैंकवे हॉल
अमरावती/दि.6- संपूर्ण विदर्भ में आयोजन और आवभगत की नई परिभाषा गढने वाले महफिल गु्रप ने विदर्भ के सबसे बडे रिसोर्ट और स्पॉ महफिल मेंडोज गत 2 नवंबर से सेवारत किया है. अपने आप में बेहद खूबसूरत चिखलदरा की वादियों में बसा महफिल मेंडोज आधुनिक सुविधाओं से भरपूर ऐसा स्पॉट बना है. जहां डेस्टिनेशन विवाह के साथ ही कॉरपोरेट मीटिंग और कॉन्फरेंस भी शानदार अंदाज में संपन्न हो सकती है. अत्यंत सुखद वातावरण और वन्य जीव का समीप से दर्शन कराने वाला महफिल मेंडोज शीघ्र सभी की मनपसंद जगह बनने का विश्वास महफिल गु्रप के अमर बालकृष्ण एवं गोपाल मूंधडा ने व्यक्त किया. अमरावती मंडल से अपने नये डायनामिक वेंचर महफिल मेंडोज के बारे में बातचीत करते हुए गोपाल मूंधडा ने खूबियां बतलाई. उन्होंने बताया कि डेस्टिनेशन विवाह के लिए यह विदर्भ सर्वश्रेष्ठ स्थल है. इसकी बुकिंग आरंभ हो गई है. उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं के साथ ही नये दौर की डिमांड के अनुरुप भरपूर सुख-सुविधाएं महफिल समूह ने उपलब्ध करवाई है. जिसका आनंंद यहां आने वाले भरपूर मात्रा में लेंगे. यहां से सुखद अनुभूति और स्मृतियां ले जाएंगे. औरो को भी अवश्य बतलाएंगे, इस प्रकार की सेवाओं का प्रयत्न हमारा रहेंगा.
महफिल का सुंदर इतिहास
अंबानगरी में होटल महफिल इन के साथ शुरूआत करने वाले महफिल समूह ने आदरातिथ्य में सुंदर इतिहास अल्पावधी में बनाया. उपरांत समूह की पेशकश ग्रैंड महफिल भी अमरावती और आसपास के नगरों शहरों के लोगों का विवाह व मंगल प्रसंगो के लिए पसंदीदा स्थल बना. हर किसी के जुबान पर आज आव भगत व आयोजन में सबसे पहले महफिल समूह का ही नाम आने की बात गोपाल मूंधडा ने सहर्ष कही. उन्होंने बताया कि अमरावती और आसपास के सभी नगरों के कुलीन घरों के विवाह व मंगल प्रसंगो के आयोजन हेतु सभी के कदम बरबस महफिल की ओर चले आते हैं. यह महफिल समूह की बडी सफलता है. महफिल मेंडोज को सेवारत करते हुए गोपाल मूंधडा ने बताया कि सभी बातों पर व्यक्तिगत रुप से ध्यान दिया गया है. इस लिए लग्झरी हो या सुविधा अथवा खानपान सभी में महफिल मेंडोज अपनी ख्याती के अनुरुप सेवा देने तैयार है.
सतपुडा की वादियों में जोरदार महफिल
गोपाल मूंधडा ने बताया कि चिखलदरा मध्य भारत का एक बडा तथा प्रसिध्द हिल स्टेशन है. वहां वेडिंग डेस्टिनेशन विकसीत करने के बारे में कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने अपने मित्र अमर बालकृष्ण के साथ मिलकर विचार किया. सबसे पहले स्पॉट की तलाश शुरू की. पहाडी पर उन्हें मन लायक जगह मिल गई. सतपुडा की पहाडियों से घिरे प्रकृतिरम्य स्थल का चयन किया गया. उपरांत डिजाइनिंग से लेकर सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. आज यह महफिल मेंडोज अपने नाम के अनुरुप अत्यंत भव्य किंतु उतना ही सुविधा जनक और लग्झरीयस बना है.
18 एकड में विस्तृत
गोपाल मूंधडा ने बताया कि महफिल मेंडोज 18 एकड में पहाडी पर स्थित है. जहां विवाह समारोह के आयोजन के लिए भरपूर स्पेस और आज के युवा की चाहत के अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई है. एक साथ 250 से अधिक मेहमान यहां बडी सुविधा से रह सकते हैं.
70 विलाज, एमपी थियेटर
महफिल मेंडोज रिसोर्ट एंड स्पॉ में 70 विलाज हैं. उसी प्रकार विवाह के संगीत समारोह के लिए 200 लोगों की आरामदायक बैठक व्यवस्था से पूर्ण एमपी थियेटर भी है. जहां संगीत संध्या का आनंद कई गुणा हो जाता है. उसी प्रकार विवाह की महत्वपूर्ण रस्म फेरे के लिए भी खास व्यवस्था यहां की गई है. विस्तृत स्वीमिंग पुल भी है. उससे सटा डेक है. जो महफिल मेंडोज को आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण बनाता है.

25 हजार वर्ग फीट का लॉन
महफिल मेंडोज में रुकने वालों को निसर्ग की गोद का अहेसास होगा. यहां 25 हजार वर्ग फीट का लॉन डेवलप किया गया है. प्रत्येक डिजाईनिंग में शानदार लुक सुनिश्चित किया गया है. जिससे फोटोग्राफी में रूची रखने वाले लोगों का यहां का आगमन और यादगार हो जाएगा. पार्टी लॉन और बच्चों के लिए बाहर खेलने का बढिया क्षेत्र है. वहीं इनडोर रुप से टेबल टेनिस, स्नूकर और फूसबॉल खेलने की व्यवस्था है. पार्टी लॉन तो है ही.
कार्पोरेट मीटिंग के लिए आइडियल स्थान
गोपाल मूंधडा ने बताया कि विवाह और मंगल प्रसंगो के साथ ही महफिल मेंडोज कार्पोरेट मीटिंग और कॉन्फ्रेंस के लिए भी सुंदर और श्रेष्ठ जगह बनी है. शानदार बैंकवे हॉल और कॉन्फ्रेस हॉल उपलब्ध है. जहां एक साथ 800 से 1000 लोग की क्षमता का बैंकवे हॉल है. कॉन्फ्रेस हॉल की सुविधा और क्षमता भी भरपूर है. मूंधडा ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में महफिल मेंडोज देखने के लिए भी लोग चिखलदरा आएंगे. चिखलदरा के प्राकृतिक स्थल देखने की और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी महफिल मेंडोज एक स्पॉट होगा.

सुविधाओं के साथ लजीज खानपान
गोपाल मूंधडा ने बताया कि महफिल मेंडोज को पर्वतों के बीच सुंदर स्थल के रुप में बेशक विकसित किया गया है. जो यहां आने वाले प्रत्येक के लिए सुखद अनुभूति देंगा. उसी प्रकार स्वादिष्ट भोजन पर ध्यान दिया गया है. गोपाल मूंधडा अनेकानेक भारतीय व्यंजनों के जानकार है ही. उन्होंने नये दौर को देखते हुए आज की पीढी की पसंद पर भी ध्यान दिया है. नई अनेक डिशेज और व्यंजनों का स्वाद महफिल मेंडोज में मिलेगा. स्वादिष्ट खाना, सुंदर और सभी के लिए पसंदीदा लोकेशन से महफिल मेंडोज अमरावती ही नहीं विदर्भ के लोगों का मनपसंद विवाह आयोजन स्थल बनेगा. उन्होंने कहा कि हमारेे स्टाफ की विनम्रता और तत्परता भी सराही जाती रही है. महफिल मेंडोज में वह परंपरा कायम रहेंगी. महफिल ने अमरावती की आवभगत की परिभाषा में काफी कुछ जोडा है. अब पर्यटन स्थल चिखलदरा में भी महफिल का खानपान लोगों की पसंद पर खरा उतरेंगा, यह विश्वास मूंधडा और अमर बालकृष्ण ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button