अमरावतीमहाराष्ट्र

मेहंदी राचन लागी गौरा के हाथा में…

श्री रामदेव बाबा महिला मंडल का गणगौर

अमरावती/दि.26-होली के दूसरे दिन से गणगौर पर्व की शुरूआत होती है. सोलह दिनों तक लड़कियां प्रतिदिन प्रातःकाल ईसर-गणगौर को पूजती हैं. हर साल चैत्र माह के तृतीया तिथि को पर्व मनाया जाता है. मान्यता है इस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को और माता पार्वती ने संपूर्ण स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था और इस व्रत का कथा में भी उल्लेख किया जाता है. सुहागनें अपने पति के अखंड सुहाग के कामना के लिए और लड़कियां अच्छे वर के कामना के लिए यह व्रत करती है.
यह सुहाग पर्व सभी जगह मनाया जाता है. ईसर गणगौर का बिंदोरा निकाला जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में 25 मार्च मंगलवार दोपहर 4 बजे श्री रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा नखराली गणगौर कार्यक्रम लिया गया. अध्यक्ष सुषमा भूतड़ा और सचिव वीणा चांडक के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुशीला गांधी, उर्मिला कलंत्री, कविता खंडेलवाल, दीप्ति सारडा, सुनीता राठी, रेखा भूतड़ा, अर्चना बजाज, रेखा जाजू, सुनीता राठी, हर्षा राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम आने वाली सभी सखियों को तिलक कुमकुम लगाकर और मेहंदी कोन देकर किया गया तथा एंट्री गेम खिलाया गया. सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में सोलह श्रृंगारीत में आयी थी. सर्वप्रथम ईसर गौरा का पूजन कर पानी पिलाया और प्रसाद चढ़ाकर माता का आशीर्वाद लिया.
जय देवा जय मंगलमूर्ति लम्बोदर तू विनायका… गीत पर … शानदार नृत्य प्रस्तुति कर शुरुआत की गई. प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए ईसर गौरा डांस ..चूड़ी चमके मोतीदा दमके.. , बाई सारा बीरा जयपुर जायजोजी… मेहंदी राचन लगी गौरा के हाथ में… चूड़ी, मेहंदी, घुड़लो आदि सहित अन्य गणगौर गीत पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ग्रुप ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. इसके बाद सभी ने वन मिनिट गेम, ग्रुप गेम खेलकर सभी ने कार्यक्रम का आनंदन लिया. ईसर की भूमिका रेखा भूतड़ा, गणगौर की भूमिका सुनीता राठी ने निभाई. मंच संचालन दीप्ति सारडा, उर्मिला कलंत्री ने किया. सभी नृत्य की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी कविता खंडेलवाल ने बखूभी निभाई.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंडल के सभी सदस्यों ने घूमर किया. इसके पश्चात बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ ईसर गौरा का बिंदौरा निकाला गया.
इस अवसरपर सुषमा भूतड़ा, वीना चांडक, शीतल बूब, सुनीता वर्मा, कल्पना श्रोती, संगीता टवानी, मीना नावंदर, कंचन चांडक, मेघा चांडक, अरुण राठी, ज्योति जाजू, सरिता सोनी, माधुरी सोनी, सुनीता सोनी, कोमल सोनी, उर्मिला गांधी, वैशाली चांडक, सरिता बलदवा, कस्तूरी मोदानी, वर्षा चांडक, सोनल मोदानी, दुर्गा हेडा, सुचिता भूतड़ा, सावित्री लड्ढा, निशा जाजू, सीमा जाजू, रश्मि जाखोटिया, किरण मंत्री, संतोष सारदा, प्रेरणा सादानी, रत्ना बंग, मंजू हेडा, भारती आसोपा, रचना राठी, खुशी सारदा, माया राठी, छाया राठी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत सभी ने जायकेदार भोजन का आनंद लिया.

Back to top button