धारणी/प्रतिनिधि दि.३ – कोरोना महामारी से बचाव के लिए संपूर्ण देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से तहसीलस्तर पर भी कोरोना केंद्र स्थापित किये गये है. जिला अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल मेलघाट में भी तहसीलस्तर पर 2 केंद्र स्थापित किये गये है. किंतु मेलघाट में टीकाकरण को लेकर उदासिनता व डर का माहौल है. जिसकी वजह से मात्र 5 फीसदी ही लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार मेलघाट के नागरिकों में टीकाकरण के प्रति उत्साह नहीं दिखाई दे रहा.
सरकार द्बारा पहले फ्रन्टलाईन वर्करों का टीकाकरण किया गया था, उसके पश्चात अब 60 वर्ष की आयु से अधिक जेष्ठ नागरिकों का व 45 वर्ष के बिमार नागरिकों के लिए टीकाकरण की शुरुआत एक माह पूर्व कर दी गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने मेलघाट के धारणी उपजिला अस्पताल व चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल व अन्य बडे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाई थी. किंतु सभी केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध होने के पश्चात भी टीकाकरण के लिए यहां लोगों में उत्साह नहीं दिखाई दे रहा.
उल्लेखनिय है कि, कोविडशिल्ड या कोवैक्सीन का पैक एक बार खोलने पर 10 लोगों को टीका लगाया जा सकता है. किंतु मेलघाट में जिला प्रशासन द्बारा जनजागृति करने के पश्चात भी किसी भी प्रकार का प्रतिसाद मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. पिछले 2 दिनों में केंद्र की ओर एक भी व्यक्ति नहीं फटका. बार-बार मिन्नते करने के पश्चात कुछ लोग आये लेकिन उनकी संख्या 10 से भी कम थी. उन्हें टीका लगवाने के पश्चात शेष औषधी फेकनी पडी.
ऐसी स्थिति को देखते हुए धारणी व चिखलदरा के एक-एक अस्पताल में टीकाकरण केंद्र शुरु रखकर अन्य केंद्र बंद कर दिये गये. अमरावती जिले में टीकाकरण की गति धीमी है. जिसमें मेलघाट में इसका प्रमाण अत्यंत कम है. जिलेभर में 9.5 लाख नागरिकों को टीके लगवाये जा सकते है. इतनी वैक्सीन उपलब्ध है. अब तक सिर्फ 3.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. मेलघाट में केवल 5 फीसदी ही लोगों का टीकाकरण किया गया है. यहां पर गति बढाने के प्रयास जारी है.
-
शिबिरों का किया जाएगा आयोजन
मेलघाट में टीकाकरण के प्रति नागरिकों में उत्साह नहीं है. अगर यहां के नागरिकों का टीकाकरण नहीं किया गया तो, कोरोना महामारी का प्रकोप और भी बढेगा. मेलघाट में टीकाकरण के प्रति नागरिकता में जागरुकता लाना और टीकाकरण की गति बढाना आवश्यक है. जिसके लिए चिखलदरा व धारणी दोनों ही तहसील के कुछ गांवों में आगामी सप्ताह भर में शिबिरों का आयोजन किया जाएगा. जिसके संदर्भ में प्रशासन द्बारा टाईम टेेबल की घोषणा भी की जाएगी.
– डॉ. दिलीप रणमले,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अ