अमरावती/दि.27- कोरोनारोधी टीकाकरण शुरु हुए सात माह बीत जाने के बाद भी जिले में सिर्फ 44.54 प्रतिशत नागरिकों को ही टीका लग पाया है. जबकि 55.46 फीसदी नागरिकों को टीका लगने का इंतजार है.
मेलघाट के धारणी और चिखलदरा में जनसंख्या की तुलना में बहुत कम टीकाकरण हुआ है. अमरावती जिले में 22 लाख 86,156 नागरिकों ने कोरोना का टीका लगा नहीं लगाया है. इनमें से अब तक 10 लाख 18152 को टीका लगाया जा चुका है. यानि अभी तक सिर्फ 44.54 प्रतिशत नागरिकों को कोरोनारोधी टीका लगा है.
मेलघाट के चिखलदरा तहसील में 1 लाख 1,173 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से अभी तक सिर्फ 14,196 लोेगों को कोरोना का पहला और दूसरा डोस दिया गया है. इसी तरह धारणी तहसील में 1 लाख 58,212 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें मात्र 26,340 यानि 16.56 प्रतिशत लोगों को टीका लगा है.
कोरोना का टीका लगवाने के लिए शासन की ओर से व्यापक जनजागृति की गई. लेकिन मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं हुआ.
ब्लॉक पहला डोज दूसरा डोज कुल
अचलपुर 47306 17709 65015
अमरावती 41457 12799 54256
अंजनगांव 33821 11245 45166
भातकुली 41266 13129 54395
चांदूर बाजार 37396 12817 50213
चांदूर रेल्वे 29229 7456 36685
चिखलदरा 12124 2072 14196
दर्यापुर 43931 12985 56916
धामणगांव 41176 13720 54896
धारणी 21436 4904 26340
मोेर्शी 35809 10822 46631
नांदगांव खं. 32682 8207 40889
तिवसा 36266 10509 46775
वरुड 59764 26533 46297
मनपा 216711 106271 322982
निजी 10081 6419 16500
कुल 740455(32.39) 277697 (12.15) 1018152