अमरावती

‘गोविंदा आला रे आला’… के उद्घोष से गूंजा मेलघाट

विदर्भस्तरीय दही हांडी का आयोजन

* अभिनेता आदित्य पंचोली ने मेलघाटवासियों का जीता दिल
अमरावती/दि.16– विधायक रवि राणा एवं सांसद नवनीत राणा के युवा स्वाभिमान द्वारा मेलघाट में भव्य विदर्भस्तरीय दहीहंडी का आयोजन किया गया. इस दहीहांडी के मंच पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली ने उपस्थिति दर्शाकर मेलघाट वासियों का दिल जीता. जोरदार बारिश के बीच मेलघाट वासियों ने दही हांडी का आनंद उठाया. गोविंदा आला रे आला…. के उद्घोष से मेलघाट परिसर गूंज उठा. दही हांडी की सफलता के लिए सुनील राणा के नेतृत्व में राकेश बडगुजर,हर्षल रेवणे, उपेन बछले, दुर्योधन जावरकर, देवेंद्र टीब, मुकेश मालवीय, मनीष मालवीय, दयाशंकर पाल, शोएब मेमन, वर्षा जावरकर, राजेश वर्मा, सुनील बिलवे, राम हेकडे, पवन कापशिकर, रवि वानखडे, प्रमोद शनवारे, अविनाश काले, निलेश भेंडे, अनूप खडसे, अंकुश मेश्राम ने प्रयास किए.
जोरदार बारिश में भी दहीहांडी में इतनी भीड होना यह मेलघाटवासियों का राणा दंपत्ति पर प्रेम का है. दही हांडी के लिए मुंबई से मैं केवल राणा दंपत्ति के साथ मित्रता रहने से आया हूं, ऐसा अभिनेता आदित्य पंचोली ने कहते ही तालियों की गूंज के साथ नागरिकों ने स्वागत किया.
दही हांडी में सहभागी गोविंदाओं के पथक को प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक व एकल नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. मेलघाटवासियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा.
* शिरजगांव का शिव तांडव पथक विजेता
दही हांडी में प्रथम पुरस्कार शिरजगांव कसबा के शिव तांडव गोविंदा पथक ने प्राप्त किया. तथा द्वितीय पुरस्कार काल भैरव शिरसगांव कसबा, तृतीय पुरस्कार मध्य प्रदेश के बरहानपूर के प्रताप मंडल ने प्राप्त किया. सभी विजेता पथक को विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा व आदित्य पंचोली के हाथों पुरस्कार दिया गया.
* खुली जीप में भव्य रैली निकाली
इस अवसर पर खुली जीप में अभिनेता आदित्य पंचोली, विधायक राणा, सांसद नवनीत राणा की भव्य रैली निकाली गई. धारणी वासियों ने इस रैली का उत्स्फूर्त रूप से स्वागत किया. इस दही हांडी में मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र के हर गांव से तथा मध्य प्रदेश से भी नागरिकों ने भीड की थी.
* मेलघाट के विकास के लिए कटिबद्ध
मैं मेलघाट की बेटी हूं. यहां के हर गांव में विकास की गंगा पहुंचाएंगे. आदिवासी भाई-बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं, ऐसा सांसद नवनीत राणा ने कहा.
* मेलघाट विदर्भ की शान
मेलघाट विदर्भ की शान है. मेलघाट को पर्यटन, शिक्षा, रोजगार, उद्योग आदि में प्रगति पथ पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. साथ ही सरकार की हर योजना अंतिम तबके तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे, यह आश्वासन विधायक रवि राणा ने मेलघाट वासियों को दिया.

Related Articles

Back to top button