अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रवाल महिला मंडल की सखियों की मेलघाट वन यात्रा

एकल विद्यालय अभियान में सक्रिय रूप सें हुई सहभागी

अमरावती /दि. 20– वन बंधु परिषद के अंतर्गत एकल विद्यालय अभियान मेलघाट में चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जो बच्चा स्कूल नहीं जा सकता, तो स्कूल बच्चे तक पहुंचे, यह सोच रखते हुए कार्य किया जा रहा है. बच्चे जो दिनभर खेतों में काम करते है और शाम के समय घर लौटते है. उन बच्चों के लिए शाम में विद्यालय रखा जाता है. खेलकूद के माहौल में बच्चों में अपनी संस्कृति के माध्यम से संस्कार भरने की कोशिश की जाती है. इसी कोशिश को नजदीक से निहारने के लिए अग्रवाल महिला मंडल ने मेलघाट वन यात्रा का लाभ लिया.
इस मेलघाट वन यात्रा में अग्रवाल महिला मंडल की करीब 30 से अधिक महिलाओं ने पहली बार सहभागी होकर नए अनुभव का आनंद लिया. सुबह 10 बजे बस से यह यात्रा शुरु की. महिलाओं के लिए परतवाडा अंचल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने चाय-पानी की व्यवस्था की थी. करीब दोपहर 1 बजे सभी सखियां मेलघाट पहुंची. महिलाओं का बच्चों एवं सेवकों द्वारा ढोल और मंजीरा से स्वागत किया गया. आचार्य द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को एकल विद्यालय की जानकारी दी गई. पांच आयाम शिक्षा प्रणाली में संस्कार, खेल, जैविक खेती, शिक्षा बच्चों को सिखाई जाती है. पूरे भारत में कुल 1 लाख से अधिक विद्यालय है. कार्यक्रम पश्चात गांववासियों द्वारा स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई. सभी महिलाओं ने गांववालों से बातचीत की.
इस विद्यालय में सालभर एक बच्चे का खर्च 1500 रुपए है. एक स्कूल का खर्च 30 हजार होता है. अग्रवाल समाज की कई सखियों ने एक अथवा दो, तो किसी ने 6 बच्चों का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली. मंडल नवे एक स्कूल गोद लेने का मानस भी व्यक्त किया. गांव की 50 महिलाओं के साथ हल्दी-कुमकुम कर उन्हें वान रुपी बेडशीट वितरित की गई. स्कूल के बच्चों को टिफिन बॉक्स दिए गए. सभी के चेहरे की मुस्कान देख महिला मंडल की यात्रा सफल हुई, ऐसी अनुभूति हो रही थी.
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी छावछरिया को इतने बढिया प्रोजेक्ट के लिए सभी ने बधाई दी. साथ ही सचिव अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा गनेडीवाल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर मीना केडिया, मीरा केडिया, प्रीति सराफ, आशा भगेरिया के अथक प्रयासों की सराहना की गई. इस यात्रा के लिए सुमित कलंत्री एवं डॉ. अरुण मोंढे का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. मेलघाट वन यात्रा में मंजू धामोरिया, सुनीता अग्रवाल (चिखली), मीना केडिया, सारिका केडिया, समता केडिया, किरण पी. केडिया, सीमा दलाल, कमला केडिया, विद्या केडिया, निकिता गोयनका, मीनाक्षी केडिया, मनीषा ककरानिया, संगीता ककरानिया, मंजू माधोगडिया, रुचिता खेतान, आशा अग्रवाल (बजरंग क्रॉकरीज), सरिता अग्रवाल, अदिति केडिया, सीमा लोहिया के साथ महिला अंचल समिति अध्यक्ष आशा लढ्ढा, उषा करवा, ज्योति कंठालिया, राधा काकाणी, सुषमा राठी, अरुणा बोरा समेत अन्य सहभागी रही.

Back to top button