अमरावती

मेलघाट की कोमल इंगले का सुयश

आयआयएमसी में हासिल किया सुवर्ण पदक

अमरावती/दि.11- आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की चिखलदरा तहसील अंतर्गत काटकुंभ जैसे अति दुर्गम गांव में रहनेवाली कोमल इंगले ने आयआयएमसी में सुवर्ण पदक प्राप्त किया है. जिसके लिए कोमल इंगले को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के हाथों गौरवान्वित किया गया.
अपने सपनों का पीछा करते हुए कुछ आशाओं व आकांक्षाओं के साथ कोमल द्वारा हासिल की गई उपलब्धि आदिवासी बहुल क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु बेहद प्रेरणादायी कही जा सकती है. भारतीय जनसंचार संस्था का 54 वां दीक्षांत समारोह दिल्ली में संपन्न हुआ. जिसमें प्रथम प्राविण्य प्राप्त करते हुए कोमल इंगले ने अमरावती जिले का सम्मान बढाया. कोमल ने मराठी विभाग से पदव्युत्तर पदविका हासिल करने का निर्णय लिया और अपने माता-पिता पर अपनी पढाई-लिखाई की वजह से आर्थिक बोझ न पडे, इस हेतु कुछ स्थानीय न्युज चैनल में कुछ समय के लिए प्रशिक्षणार्थी के तौर पर काम भी किया. आयआयएमसी को देश में मीडिया क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था माना जाता है. जिसके कुल पांच प्रादेशिक केंद्र है. इसमें से एक केंद्र अमरावती में भी है और अमरावती स्थित आयआयएमसी के प्रादेशिक केंद्र में जनसंचार की शिक्षा पूर्ण करनेवाली कोमल इंगले ने प्रथम प्राविण्यता हासिल करते हुए सुवर्णपदक प्राप्त किया है.

Related Articles

Back to top button