अमरावतीमहाराष्ट्र

23 को चिखलदरा में मेलघाट रंगोत्सव 2025

* सांस्कृतिक सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
चिखलदरा/दि.17-मेलघाट का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव रहने वाले होली व रंगपंचमी निमित्त बाहरगांव गए मेलघाट के नागरिक अपने मूल गांव लौटते है. इन सभी नागरिकों को अत्यावश्यक सेवा सुविधा उपलब्ध करवाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने क लिए मेलघाट रंगोत्सव 2025 का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया है. इस रंगोत्सव में मेलघाट के सभी नागरिकों ने बडी संख्या में और बडे ही उत्साह से सहभागी होने का आह्वान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा ने किया है. 23 मार्च को सुबह 10 से शाम तक एक दिवसीय मेलघाट रंगोत्सव का आयोजन गिरीजन स्कूल के मैदान, तहसील कार्यालय के पास चिखलदरा में आयोजित किया है.
इस मेलघाट रंगोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय लोकनृत्य स्पर्धा, पारंपरिक वेशभूषा स्पर्धा और मेलघाट में उपलब्ध अनाज और पदार्थों की सहायता से पोषक पाककला स्पर्धा भी आयोजन किया है. तथा स्पर्धा के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इसके अलावा शिविर आयोजित कर नागरिकों को सुविधाएं दी जाएगी. साथही उन्हें विविध योजना का लाभ लेते सम आनेवाले दिक्तें जैसे की आधार कार्ड निकालना व आधार सीडिंग करना, बैंक खाते से आधार जोडना, घरकुल, नरेगा, लाडली बहन आदि विविध योजना का लाभ लेते समय आने वाली दिक्कतेें आदि सहित विविध समस्या का समाधान किया जाएगा. शिविर में विविध स्टॉल रहेंगे. अ‍ॅग्री स्टॅग योजना के पंजीयन के लिए भी व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग का आयुष्यमान भारत कार्ड को गोल्डन कार्ड में रूपांतरित करने के लिए भी सुविधा की गई है. इसके अलावा विविध बीमारियों की जांच, नेत्रजांच शिविर, सिकलसेल जांच शिविर, मौखिक स्वास्थ्य जांच आदि की जांच की जाएगी. इसके साथ ही महिला बचत गटाके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के लिए स्टॉल रहेंगे. इसके अलावा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक संदेश देनेवाला पथनाट्य और मान्यवरों के मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है.
* इन मान्यवरों की रहेंगी उपस्थिति
कार्यक्रम के लिए अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, तथा मेलघाट विधान सभा क्षेत्र के विधायक केवलराम काले, तथा विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल की उपस्थिति रहेंगी.
* रंगोत्सव की जोरदार तैयारी
जिला प्रशासन द्वारा मेलघाट रंगोत्सव आयोजन की जोरदार तैयारियां शुरु है. इस रंगोत्सव निमित्त मेलघाट के सभी नागरिकों ने उत्स्फूर्त रूप से सहभागी होने और विविध सरकारी सेवाओं का लाभ लेने का आह्वान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र ने किया है.

Back to top button