23 मार्च को चिखलदरा में ‘मेलघाट रंगोत्सव’
सांस्कृतिक महोत्सव में सेवा और स्पर्धा का संगम

अमरावती / दि. 21– जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद अमरावती और एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प धारणी के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को चिखलदरा स्थित गिरीजन शाला के मैदान पर सुबह 10 बजे से ‘मेलघाट रंगोत्सव 2025’ का आयोजन किया गया है. रंगोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे तथा इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिले के सांसद बलवंत वानखडे, मेलघाट के विधायक केवलराम काले, विधान परिषद सदस्य किरण सरनाइक व धीरज लिंगाडे उपस्थित रहेेंगे.
महोत्सव में विविध सेवाओं की जानकारी और स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें नागरिकों के लिए आधार अपडेट, एग्रीस्टाक पंजीयन, राशनकार्ड पंजीयन, गोल्डन कार्ड पंजीयन, असंसर्गजन्य रोगों की जांच, सिकलसेल जांच, आंखों की जांच नि:शुल्क की जायेगी तथा घरकुल योजना, रोजगार हमी योजना और पोस्ट ऑफीस व बैेंक के खाते खोले जाने की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी. इस दौरान लोकनृत्य स्पर्धा, पाक कला स्पर्धा, पारंप परिक वेशभूषा व पथनाटय जैसी सांस्कृतिक स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. मेलघाट रंगोत्सव में विविध शासकीय सेवा और योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी. जिसका लाभ लेने का आवाहन संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा तथा धारणी की उपविभागीय अधिकारी प्रियवंदा म्हाडदलकर ने किया है.