अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

कबाड बसों से मेलघाटवासियों को मिलेगा छुटकारा

युकां के ठिया आंदोलन का असर

*अच्छी बसें उपलब्ध कराने के विभागीय नियंत्रक के आदेश

धारणी/दि.26-मेलघाटवासियों को अब कबाड बसों की समस्या से छुटकारा मिलेगा. युवक कांग्रेस ने किया ठिया आंदोलन सफल हुआ है. विभागीय नियंत्रक ने मेलघाट में तुरंत अच्छी बसें उपलब्ध कराने संबंध में परतवाडा डिपो प्रबंधक को पत्र के जरिए निर्देश दिया है. विगत 18 सितंबर को अमरावती जिला युवक कांग्रेस ने मेलघाट की कबाड बसें तुरंत बदलकर नई बसें देने की मांग को लेकर अमरावती के विभागीय नियंत्रक कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया था. इस आंदोलन को ध्यान में लेकर रापनि के विभागीय नियंत्रक ने पत्र द्वारा परतवाडा डिपो को मेलघाट की कबाड, व खराब बसों के बारे में जानकारी भेजने और मेलघाट के आदिवासी बहुल क्षेत्र का विचार करते हुए अच्छी बसें उपलब्ध कराने के लिए आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जल्द ही मेलघाट के नागरिकों को कबाड और नादुरुस्त बसों से छुटकारा मिलेगा. युवक कांग्रेस के आंदोलन के बाद सकारात्मक निर्णय लेने पर तथा मेलघाट वासियों को सहयोग करने पर राज्य परिवहन मंडल विभाग नियंत्रक का युकां ने आभार व्यक्त किया.

आश्वासन किया जाए पूरा
भविष्य में यदि रापनि द्वारा मेलघाट के नागरिकों को कबाड और खराब बसों संबंधित तकलीफ हुई अथवा विभाग का निर्देश केवल आश्वासन तक ही सीमित रहा तो तीव्र आंदोलन संबंधित विभाग के खिलाफ छेडा जाएगा.
-पंकज मोरे, जिलाध्यक्ष
युवक कांग्रेस अमरावती

Related Articles

Back to top button