अमरावती

मेलघाटवासियों की समस्याएं हल करने कर्तव्यपूर्ति यात्रा

राज्यमंत्री बच्चु कडू ने दी जानकारी

* 25 से 29 अप्रैल तक रहेगा उपक्रम
अमरावती/दि.23- आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के नागरिकोें की समस्याएं हल करने हेतु ‘सरकार आपके द्वार’ की संकल्पना के तहत आगामी 25 से 29 अप्रैल के दौरान धारणी तहसील में कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोेजन किया जा रहा है. जिसके तहत अलग-अलग गांवों में शिबिर लगाते हुए नागरिकों की विभिन्न विभागों से संबंधित दिक्कतों को एक ही स्थान पर हल किया जायेगा. ऐसी जानकारी राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा दी गई.
इस उपक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने बताया कि 25 अप्रैल को धारणी तहसील के कलमखार में कर्तव्यपूर्ति यात्रा रहेगी. जिसके तहत कलमखार, गोंडवाडी, चीचघाट, रत्नापुर, खार्‍याटेंबु्र, खापरखेडा, पानखाल्या, दाबीदा, शिरपुर, कुसुमकोट, धुलघाट रोड, भोकरबर्डी व टिंगरी आदि गांवों के निवासियों की समस्याओं व दिक्कतों को हल करवा सकेंगे. वहीं 26 अप्रेल को कर्तव्यपूर्ति यात्रा सुसर्दा गांव पहुंचेगी. जहां पर सुसर्दा, डाबका, सावलीखेडा, बिरोटी, चेंडो, धुलघाट रेलवे, रानीगांव, हिराबंबई, दादरा, रेहट्या, राणापिसा, राजपुर, साद्रावाडी, जामपानी व नागझिरी ग्रामपंचायतों में शामिल गांववासी इस उपक्रम का लाभ ले सकेंगे.
इसके उपरांत 27 अप्रैल को कर्तव्यपूर्ति यात्रा टिटंबा में रहेगी. जहां पर टिटंबा सहित घूटी, मोगर्दा, बोगदो, रानीतंबोली, बिबामल, झिल्पी, टेंबली, कातरा, बिजूधावडी, झापल, मांडवा व सालई गांव के नागरिक इसमें शामिल होंगे. वहीं 28 अप्रैल को बैरागड में होनेवाले आयोजन में बैरागड, कुटंगा, रंगूबेली, भोंडीलावा, धारणमहू, खरगोली, काटकुंभ व चटवाबोड तथा 29 अप्रैल को हरिसाल में जांबू, नांदूरी, चौराकुंड व दूनी गांव के लोग कर्तव्यपूर्ति यात्रा का लाभ लेंगगे.

Related Articles

Back to top button