* आदिवासियों के उत्थान हेतु 54 मांगे रखी
अमरावती/दि.2– मेलघाट के जनजातिय लोगों को 200 यूनिट बिजली, 5 लीटर पानी फ्री देने और वहां ग्रामीण रुग्णालय में स्थानीय लोगों की भर्ती करने, स्त्री व बालरोग तज्ञ नियुक्त करने, रक्त पेढी बनाने, प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति को स्थायी रोजगार देने, जल संसाधन बढाने आदि अनेक मांगों को लेकर मेलघाट योद्धा का संघर्ष और आंदोलन शुरु रहेगा. यह घोषणा मेलघाट की समस्याओं पर शासन का ध्यान दिलाने मुंबई मंत्रालय तक पैदल सैकडों किमी की यात्रा करने वाले सचिन गोरले, प्रवीण धुर्वे, राजेश गोडवे, रियाज खान ने की. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पे्रसवार्ता में इन युवा कार्यकर्ताओं ने 54 मांगे मुख्य रुप से शासन और प्रशासन के सामने रखी है. उनका कहना रहा कि वे अनेक बार जिलाधीश सहित स्थानीय प्रशासन को इस बारे में निवेदन दे चुके हैं. कोरे आश्वासन मिलते हैैं, प्रत्यक्ष काम नहीं होता, योजनाएं भी साकार नहीं हो रही.
चिखलदरा पालिका की भी अनेक समस्याएं हैं. उसे लेकर भी शासन प्रशासन को निवेदन दिए गए है. किंतु काम नहीं बना. आदिवासी बहुल मेलघाट के दुर्गम भागों का विकास करने उन्होंने विस्तृत निवेदन मंत्रालय में शासन को दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर अनेक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग सचिन गोरले और अन्य ने रखी. उन्होंने बताया कि गत 2 अक्तूबर से वे मेलघाट से मुंबई पैदल यात्रा पर निकले. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने 7 दिनों तक आजाद मैदान पर भूख हडताल भी की. वे मेलघाट के लोगों के हित में आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे. सचिन गोरले ने पिछले कुछ माह में प्रशासन को दिए विस्तृत निवेदनों की भी प्रतियां मीडिया को बतलाई. उनका कहने का तात्पर्य यह रहा कि प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा. सरकार को भी मेलघाट के लोगों की परवाह नहीं है. जबकि मेलघाट योद्धा के रुप में वे लोग फ्री बिजली और पानी की मांग मनवाकर रहेंगे.