अमरावतीमहाराष्ट्र

22 को राममय हो जाएगा मेलघाट

मंदिरों में भजन सहित प्रसाद वितरण कार्यक्रम

* व्यापारी संघ प्रतिष्ठन बंद रख कर मनाएंगे उत्सव
चांदूर बाजार/दि.20– अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला विराजित हो रहे है. इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर रामभक्तों का उत्साह चरम पर है. इस पल के पावन पर्व का साक्षी बनने जनमानस का उत्साह देखते हुए केंद्र सरकार ने भी अपने कार्यालय को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है एवं महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. जिसके तहत धारणी तहसील में व्यापारी संघ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. सभी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रखकर रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाएंगे. मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने मेलघाटवासियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली पर्व के उत्सव जैसे मनाने का आह्वान किया है. 22 को मेलघाट के सभी गांवों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे. मंदिरों में भंडारा, लड्डू प्रसाद का वितरण, खिचडी वितरण आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में धारणी के राम मंदिर में पूर्व संध्या को भजन संध्या का आयोजन किया है. तथा 22 को नेहरू नगर मित्र मंडली की ओर से पहली बार बसस्टैंड पर खिचडी व बूंदी बांटी जाएगी. तथा भाजपा शहर अध्यक्ष श्याम गंगराडे की ओर से 1 क्विंटल लड्डी का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर पूरे तहसील को लाइटिंग से सजाया जाएगा. तथा हर घर दीप जलाए जाएंगे.

विधायक पटेल के हाथों मूर्ति प्रतिष्ठापना
धारणी से 6 किमी दूरी पर बसे जुटपानी गांव में राम मंदिर है. इस मंदिर में विधायक राजकुमार पटेल के हाथों प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्रतिष्ठापना की जाएगी. इसके साथ ही मोतीमाता मंदिर टिटम्बा में मोती माता मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी. सभी मेलघाटवासियों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली पर्व जैसा मनाने का आह्वान विधायक पटेल ने किया है.

Related Articles

Back to top button