अमरावती

मेलघाट को मिलेंगे 26 डॉक्टर्स

मातामृत्यु, बालमृत्यु, कुपोषण रोकने में सहायता मिलेगी

* विधायक राजकुमार पटेल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की थी मांग
धारणी/ दि.2– मेलघाट में डॉक्टरों के कई पद रिक्त पडे है. जिसके कारण आदिवासी बांधवों को स्वास्थ्य सुविधा सही ढंग से नहीं मिल पा रही इसके कारण मातामृत्यु, बालमृत्यु, कुपोषण लगातार बढते जा रहा है. इस वजह से डॉक्टरों के रिक्त पद तत्काल भरे जाए, ऐसी मांग को लेकर विधायक राजकुमार पटेल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा. जिसे गंभीरता से लेते हुए 26 डॉक्टर मेलघाट में स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किये. जिससे अब राहत मिलेगी.
मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने कुपोषण समेत माता व बालमृत्यु रोकने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री को पत्र के व्दारा डॉक्टरों के पद भरने की मांग की थी. धारणी के इस गंभीर समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा आयुक्तालय ने मेलघाट के विभिन्न स्थानों के रिक्त पद पर महाराष्ट्र के अन्य स्थानों के डॉक्टर समेत तज्ञ डॉक्टर मरीजों को सेवा दे, अस्पताल में नियमित उपस्थित रहे, ऐसे आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये. इसके कारण मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र में 26 डॉक्टर सेवा देंगे, इससे स्वास्थ्य सेवा में सुधार होकर गरीब आदिवासी बांधवों को स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.

Related Articles

Back to top button