अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट के युवक की हैदराबाद में मौत

मजदूरी करने गया था घर से सैकडों किमी दूर

* बाजार जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
अमरावती/दि.26 – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र अंतर्गत चिखलदरा तहसील अंतर्गत चौर्‍यामल गांव निवासी युवक रोजगार की तलाश में हैदराबाद गया था और वहां पर गुंटूर तहसील स्थित एम कंपनी में काम किया करता था. श्याम नामक यह युवक अपना काम निपटाने के बाद दो दिन पहले खरीददारी करने के लिए रास्ते से पैदल जा रहा था, तो एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को मेलघाट वापिस लाने हेतु करीब 72 घंटे का समय लगा. क्योंकि कमजोर आर्थिक स्थिति से वास्ता रखने वाले परिवार के पास शव को लाने के लिए पैसों का इंतजाम नहीं था, ऐसे समय पूर्व विधायक केवलराम काले के जरिए जानकारी मिलते ही धारणी के आदिवासी प्रकल्प अधिकारी ने हैदराबाद के जिलाधीश कार्यालय से संपर्क किया. जिसके पश्चात उक्त युवक का हैदराबाद में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे मेलघाट भेजा गया और मृत्यु के 72 घंटे बाद उक्त युवक का शव उसके गांव पहुंचा.

Back to top button