अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के 10 वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

किया कपडों का वितरण

* ट्रू स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा की ओर से चलाया गया उपक्रम
धारणी/दि.19 – ट्रू स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा की ओर से मेलघाट क्षेत्र के ग्राम आमझरी टेटु और खटकाली के कक्षा 10वीं और 12वीं के गुणवंत उतीर्ण छात्र-छात्राओं को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें भावी शिक्षा, कैरियर काउंसलिंग, परसनैलिटी डेवलपमेंट, व्यसन मुक्ति, व्यक्तिगत स्वच्छता इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया.
मेलघाट आदिवासी पिछडा इलाका समझे जाने वाले क्षेत्र के छात्र-छात्राएं भी अच्छे अंको से उतीर्ण हो रहे है. शिक्षा के क्षेत्र में उंची उडान भर रहे है. हर क्षेत्रों में आगे बढ रहे है. इस बात की सराहना करने हेतु टु स्माइल फाउंडेशन की संस्थापिका मैरीना डैनियल ने गुणवंत छात्र-छात्राओं को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही शिक्षा संबंधी जानकारी और सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, नोटबुक, क्रेयॉन इत्यादि का वितरण किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे की शिक्षा प्राप्त करने हेतू प्रोत्साहित किया. इन ग्रामीण इलाकों में 10वीं और 12वीं के बाद खासकर लडकियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है और आगे की शिक्षा से वे लोग वंचित रह जाते है. इसलिए इन लडकियों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने और अपने अधिकारों को जानने के लिए मार्गदर्शन किया गया. उसी तरह ग्राम खटकाली में जरुरतमंद महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों के बीच कपडो एवं बिस्किट का वितरण किया गया. टु स्माइल फाउंडेशन इसका यही उद्देश्य है कि समाज के वंचित तक पहुंचकर सेवा कार्य करें तथा जरुरतमंदो को मदद कर उन्हें खुशियों तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर सच्ची मुस्कान ला सके. मेलघाट चिखलदरा क्षेत्र में पिछले 4 वर्षो से ट्रू स्माइल फाउंडेशन सेवा कार्य कर रही है. इस उपक्रम हेतु टु स्माइल फाउंडेशन की संस्थापिका मैरीना डैनियल, उपाध्यक्ष विल्सन डैनियल, ग्राम आमझरी की सरपंच सारिका जांबू, उपसरपंच वासुदेव हेकडे, अलीशा बेलसरे, एरियल डैनियल, निता डैनियल, डोरिस तिमोथी, एशली तिमोथी एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button