मेलघाट के बोदु गांव में आदिवासी परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुएं वितरित
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – गाडगे महाराज संस्था नागरवाड़ी व श्री गाडगे महाराज गोरक्षण संस्था मुर्तिजापुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालक बापुसाहब देशमुख के नेतृत्व में मेलघाट के अतिदुर्गम गांव बोदु में मुंबई के संतोष झुनझुनवाला व सीतादेवी झुनझुनवाला व्दारा यहां के गरीब आदिवासी परिवारों को मदद के रुप में किराना किट, ब्लैंकेट,
टॉवेल, मिष्ठान्न व बच्चों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया.
पुरशी नदी के बीच बसे आदिवासी गांव में गत दो-चार दिनों पूर्व बादल फटने से हुई बारिश के कारण नदी का पानी घर-घर में घुस जाने व गरीब आदिवासी बंधुओं के खेतों में खड़ी फसल बाढ़ के पानी से बह जाने के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. घर में रखा अनाज, कपड़े, जीवनावश्यक वस्तु पूरी तरह से पानी में बह गये. जिसके चलते यह मदद की गई. इस उपक्रम हेतु प्रकाश महात्मे, सागर देशमुख, गजानन जवंजाल, चौधरी सर व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया. ्