मेलघाट के शिक्षकों का प्रकाश कालबांडे को समर्थन
धारणी व चिखलदरा परिसर में मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – शिक्षकों के सबसे पुराने व सबसे बडे संगठन रहनेवाले विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड रहे प्रा. प्रकाश कालबांडे ने गत रोज मेलघाट क्षेत्र का दौरा किया. जिसके तहत विगत अनेक वर्षों से उपेक्षित रहनेवाले आदिवासी आश्रमशाला व जिला परिषद की शालाओं में कार्यरत शिक्षकों ने विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए प्रकाश कालबांडे के साथ रहने का संकल्प किया है.
गत रोज मेलघाट के जेष्ठ सहकार नेता नानासाहेब भिसे का आशिर्वाद लेकर विमाशि संघ प्रत्याशी प्रकाश कालबांडे ने अपने दौरे का प्रारंभ किया. उल्लेखनीय है कि, विमाशि संघ को अब तक हर चुनाव में सर्वाधिक वोट मेलघाट से ही प्राप्त होते आये है और यहां पर संगठनात्मक रूप से विमाशि काफी मजबूत है. ऐसे में प्रकाश कालबांडे ने मेलघाट में कार्यरत शिक्षकों से संवाद साधने हेतु इस क्षेत्र की शालाओें को भेट दी. जिनमें विविध सरकारी आदिवासी आश्रमशाला, निजी अनुदानित आश्रमशाला एवं जिप सहित अन्य शालाओं का समावेश रहा. इस दौरे के तहत प्रकाश कालबांडे ने मेलघाट के अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में जाकर शिक्षकों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और उनकी समस्याओें को जल्द से जल्द हल करने के संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही. प्रकाश कालबांडे के दौरे के समय विभिन्न शालाओें में शिक्षकोें की अच्छीखासी भीड रही और शिक्षकों ने उनकी दावेदारी का जबर्दस्त समर्थन भी किया.