अमरावती

मेलघाट की टेलिमेडिसीन सेवा बीमार

मरीजों का इलाज करने में डॉक्टरों को हो रही दिक्कत

पथ्रोट प्रतिनिधि/दि.१८ – टेलिमेडिसीन सेवा के माध्यम से तज्ज्ञ डॉक्टरों से संपर्क कर गंभीर बीमारिया तथा तत्काल व जटील शस्त्रक्रिया करते समय मरीजों पर कैसे व कौनसी दवाओं का इस्तेमाल करना इस बारे में सलामसल्लत कर मरीजों पर तत्काल इलाज करने में मदद मिलती है. परंतु मेलघाट टेलिमेडिसीन सेवा शुरु होने के कुछ माह बाद ही बंद हो गई है. इसलिए द्गसरकारी योजना चांगली पण वेशीला टांगलीद्घ यह कहावत इस टेलिमेडिसीन के संदर्भ में एकदम फीट बैठती है. राज्य के तत्कालीन आरोग्य मंत्री ने बढाचढाकर बताया कि मेलघाट के सेमाडोह व हरिसाल में टेलिमेडिसीन सेवा का शुभारंभ हुआ है, लेकिन कुछ ही दिनों में यह सेवा विफल साबित हुई. इस टेलिमेडिसीन सेवा के माध्यम से तज्ज्ञ डॉक्टरों से संपर्क कर गंभीर बीमारियां या तत्काल व जटील शस्त्रक्रिया करते समय मरीजों पर कैसे व कौनसी दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए इस बारे में सीधे मुंबई, पुणे, नागपुर के तज्ज्ञ डॉक्टरों से संपर्क कर उनसे सलामसल्लत कर मरीजों पर तत्काल इलाज करने में लाभादायी साबित होता था, लेकिन अत्याधुनिक तंत्रज्ञान का उपयोग कर निर्माण की गई टेलिमेडिसीन सेवा मेलघाट में फिलहाल बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसलिए वहां के डॉक्टर टेलिमेडिसीन के माध्यम से सलाह लेकर इलाज नहीं हो रहा है और गंभीर मरीजों को अमरावती, नागपुर, मुंबई रेफर करने में ही यहां के डॉक्टर मशगुल है. गंभीर मरीजों पर तत्काल इलाज हो इस दृष्टि नए तकनीकी तंत्रज्ञान की सुविधा विकसित की गई. परंतु बीमार पडी इस टेलिमेडिसीन के कारण मरीजों को तत्काल इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें दूसरी जगह रेफर किया जा रहा है. इसी कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. टेलिमेडिसीन केंद्र पर स्थित मशीन में बिगाड आने से मेलघाट की टेलिमेडिसीन सेवा बंद हुई है, ऐसी जानकारी डॉ.दिलीप पांडे, अति.जिला आरोग्य अधिकारी मेलघाट ने दी है.

Related Articles

Back to top button