अमरावती

मेलघाट के तबादला हुए शिक्षकों को जल्द कार्यमुक्त करें

प्राथमिक शिक्षक संगठना के किरण पाटिल की शासन से मांग

अमरावती/दि.12 आंतरजिला तबादला प्रक्रिया में बहुल क्षेत्रों से मैदानी इलाके की शालाओं में तबादला हुए शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के ग्रामविकास विभाग के 5 जुलाई को आदेश है. ऐसा रहते हुए भी अब तक जिला परिषद प्रशासन ने कार्यमुक्ति बाबत कार्रवाई नहीं की है. यह बात शिक्षकों पर अन्याय करने वाली है.
मेलघाट के शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने अथवा आंदोलन छेडने की चेतावनी अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संगठना के उपाध्यक्ष किरण पाटिल ने प्रशासन को दी है. जिला अंतर्गत तबादला प्रक्रिया -2022 आदिवासी इलाकें में कार्यरत शिक्षकों को मैदानी इलाकों की शाला में ऑनलाइन प्रणाली से पदस्थापन के आदेश मिले. मेलघाट के शिक्षकों के तबादले होने के बाद भी अनेक शिक्षकों को जिप प्रशासन ने कार्यरत शाला से कार्यमुुक्त नहीं किया है. इस पर शिक्षक संगठना ने निराशा व्यक्त की है. .

Related Articles

Back to top button