अमरावती

मेमना गांववासियों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

अमरावती-दि.10 चिखलदरा तहसील अंतर्गत पुनर्वसित मेमना गांववासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं व दिक्कतों को लेकर जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही समस्याओं का निवारण किये जाने की मांग उठाई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, पुनर्वसित मेमना गांव में तमाम मुलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द पूर्ण की जाये. साथ ही खेती की दस प्रतिशत रकम भी ना काटी जाये. इस ज्ञापन में कहा गया कि, अब चूकि वे खुद पुनर्वसित हो चुके है. ऐसे में पुनर्वसन के नाम पर उनके खेतों से दस प्रतिशत पुनर्वसन शुल्क न वसूला जाये. साथ ही उनके गांव में रास्ते, श्मशान भूमि व विद्युत आपूर्ति का इंतजाम करने के साथ ही जानवरों के पीने हेतु पानी के टाके और खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय साबुलाल कासदेकर, परमान बेलसरे, बुलय कासदेकर, फुलकाय बेलसरे, कानू कासदेकर, विजय काले, बंसी कासदेकर, जोनु सावलकर, किसन जावरकर, मुकूट बेलसरे, अशोक बेलसरे, मन्नू बेलसरे, प्रेमलाल बेलसरे, भैय्यालाल कासदेकर, चारखाय कासदेकर, चोटेलाल कासदेकर, फुलकेय कासदेकर, सितू कासदेकर, कालू बेलसरे, बाबुलाल जावरकर, रोणा कासदेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button