अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रापं चुनाव को देखते हुए सभी तहसीलों में सदस्य अभियान

बालासाहब शिवसेना की सभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प

* जिला प्रमुख अरुण पडोले व गोपाल पाटील अर्बट ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.26- बालासाहब की शिवसेना की शुक्रवार को शासकीय विश्रामगृह में सभा ली गई. इस सभा में जिला प्रमुख अरुण पडोले और गोपाल पाटील अर्बट ने आगामी माह जिले की सभी 14 तहसील में होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए सदस्यता अभियान चलाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर जिला प्रमुख ने उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
सभा की अध्यक्षता बालासाहब की शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले ने की. सभा में गोपाल पाटील अर्बट युवासेना के संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, उपजिला प्रमुख सुनील केने, नंदू जांभुलकर, अंजनगांव सुर्जी के शहर प्रमुख मुन्ना इसोकार, धामणगांव विधानसभा प्रमुख पुरुषोत्तम बनसोड व सभी तहसील प्रमुख उपस्थित थे. सभा में उप तहसील प्रमुख, युवासेना प्रमुख, महिला आघाडी प्रमुख, शाखा प्रमुख की नियुक्ति तत्काल करने तथा जिले के प्रत्येक तहसील प्रमुख व्दारा अपनी तहसील में ग्राम पंचायत सरपंच पद के चुनाव को देखते हुए गांव-गांव में पहुंचकर सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रयास कर बालासाहब की शिवसेना को मजबूत करने का आवाहन जिला प्रमुख अरुण पडोले व उपजिला प्रमुख सुनील केने ने किया. बैठक में जिले के अनेक लोगों ने बालासाहब की शिवसेना में प्रवेश किया. इस अवसर पर जिला प्रमुख अरुण पडोले, उपजिला प्रमुख सुनील केने, नंदू जांभुलकर, युवासेना प्रमुख प्रवीण दिधाते, संपर्क प्रमुख पुुरुषोत्म बनसोड, युवासेना उपजिला प्रमुख शुभम पर्डिकर, तहसील प्रमुख मंगेश कालमेघ, नांदगांव तहसील प्रमुख सुधीर खंडार, चांदूर रेलवे तहसील प्रमुख अनिल वानखेडे, धामणगांव रेलवे तहसील प्रमुख किशोर राजनकर, भातकुली तहसील प्रमुख धर्मेंद्र मेहरे, तिवसा तहसील प्रमुख धीरज राजुरकर, अंजनगांव तहसील प्रमुख निवती बारब्दे, वरुड तहसील प्रमुख अमोल भुयार, धारणी तहसील प्रमुख निलेश हालवीत, चिखलदरा तहसील प्रमुख मनोहर येने, मोर्शी तहसील प्रमुख संजय टेकाडे, दर्यापुर तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, अनिल लोखंडे, शेंदुरजना घाट शहर प्रमुख पवन गोरडे, गौरव सरोदे, पंकज बोराडे सहित कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. ऐसी जानकारी बालासाहब की शिवसेना के उपजिला प्रमुख सुनील केने ने दी हैं.

Related Articles

Back to top button