अमरावती/ दि. 8- देशनानगर स्थित संत सतराम धाम प्रांगण में 10 सालों से शुरू योग साधना के अंतर्गत योग गुरू प्रशांत राउत के सानिध्य में सोहम योग ग्रुप के 77 सदस्य 5 जुलाई को अमरावती से अमरनाथ और माता वैष्णोदेवी यात्रा पर रवाना हुए.
यह जत्था नागपुर में जम्मू तवी गुरूवार शाम को पहुंचा. गुरूवार रात मुकाम कर शुक्रवार 7 जुलाई को सुबह 6 बजे पहलगाम की और यात्रा शुरू हुई और वहीं मुकाम किया. 8 जुलाई की पहलगाम से चंदनवानी 9 को चंदनवाडी से पवित्र गुफा की ओर पैदल यात्रा होगी.
10 जुलाई को सुबह 5 बजे शेषनाग से दर्शन के लिए जाएंगे. दर्शन के बाद विश्राम होगा. 11 जुलाई को वहां से वापस बालटाल की ओर जत्था रवाना होगा. 14 को माता वैष्णोदेवी यात्रा दौरान के लिए कटरा की ओर रवाना होकर 15 को माता के दर्शन कर पूर्ण करेंगे. 16 को जत्था कटरा से दिल्ली की ओर रवाना होगा. 17 को दिल्ली के अक्षरधाम के दर्शन कर वापसी होगी.
इस जत्थे में राजेंद्र महाजन, शालिनी महाजन, धर्मसेठ मोटवानी, सोनी मोटवानी, नरेश हरवानी, अलका साधवानी, किरण हरवाणी, हिना चायनानी, सुनील डेमला, शंकर आहूजा, रजनी आहूजा, भूमि आहूजा, हनी आहूजा, आशिका आहूजा, स्मिता मोरखडे, प्रवीण आगाशे, मंगला आगाशे, नीता दातारे, जया शिरभाते, दिव्या हरवानी, अनीता पुंशी, विनोद खत्री, हर्षा खत्री, सुनील नांदुरकर, नानकी साधवानी, कमलेश भारानी, शिवपाल ठाकुर चंदेल, रीता नरसु, धीरज कवर, पूनम कव्हर, किरण मिश्रा, संतोष मतानी, धरम बत्रा, आशा बत्रा, मनीष सिरवानी, चंद्रशेखर खंडेतोड, विकास काले, राजा डेमला, शिल्पा डेमला, किरण लुंड, कांचन खत्री, महेश मूलचंदानी, अजय बदलानी, पिंकी बदलानी, दीपाली भाराणी, प्रशांत राउत, रूपाली राउत, लता उमाले, मधुकर उमाले, प्रदीप वैराले, रीता वैराले, तेजपाल ठाकुर, भाग्यश्री ठाकुर, विजय राउत, आशीष खाजवणे, योगेश नानवाणी, इंदर कुमार केवलरामानी, प्रिया केवलरामानी, जयंत खंदारकर, मंजूषा खंदारकर, जयंत तेलखडे, रवींद्र बायसकर, लक्ष्मण बत्रा, विनोद झांबानी, वीरेंद्र तरटे, प्रियंका तरटे, प्रियंकर देशमाने, कमलेश बजाज, अनिल अतकरी, मीनाक्षी अतकरी, तृप्ती आतकरी आदि श्रध्दालुओं का अमरनाथ यात्रा में समावेश हैं. े