अमरावती

दिया ग्राम पंचायत के सदस्य की सदस्यता रद्द की जाए

उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

धारणी / दि.२९- महिलाओं का अपमान करने वाले दिया ग्रामपंचायत के सदस्य की सदस्यता रद्द की जाए, यह मांग तलाई कैम्प की सदस्य दुर्गा बिसंदरे ने सहायक जिलाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी सावनकुमार को सौंपे ज्ञापन में की है. इस समय उनके साथ पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, ग्राम पंचायत सदस्य रामसिंग जावरकर, मंजू जावरकर उपस्थित थे. नियमबाह्य तरीके से लाखों के बिल निकालने के लिए सदन में महिला सदस्य का अपमान करने वाले दिया ग्रापं के सदस्य की सदस्यता करने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया है कि, धारणी तहसील की सबसे बड़ी दिया ग्रामपंचायत में ‘हम करे सो कायदा’ की तरह काम चल रहा है. जिसने विरोध किया उसे सभागृह के बाहर जाने का आदेश ग्रापं सदस्य रामकिसन मावस्कर द्वारा दिया जाता है, इस संबंध में शिकायतें मिली है. ग्राम पंचायत दिया की मासिक सभा २८ मार्च को हुई.इस सभा में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग करने पर रिमोट कंट्रोल पर चलने वाले ग्रापं सदस्य रामकिसान मावस्कर ने कहा कि, सदन में केवल हमारे पास बहुमत है. वे ही सदस्य बैठेंगे, अन्यों को बैठने का अधिकार नहीं, सभी बाहर जाएं, ऐसा कहकर महिला सदस्य को धमकाया. सभा में गलत तथा नियमबाह्य प्रस्ताव को विरोध करने पर ग्रापं सदस्य ने असभ्य बर्ताव कर गालीगलौज करने का आरोप ज्ञापन में लगाया गया. विकास काम के लिए तो केवल अवैध प्रस्ताव देने के लिए मासिक सभा बुलाई गई, इस सबूत हमारे पास है, ऐसा ज्ञापनकर्ताओं ने कहा. संबंधित ग्रामपंचायत सदस्य की सदस्यता रद्द की जाए, इस मांग को लेकर धारणी पंस के गटविकास अधिकारी, तथा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन की प्रतिलिपी दी गई है.
कानून उल्लंघन करना गलत
कानून का उल्लंघन करना गलत है. किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. अपमान करने वाले ग्रापं सदस्य की सदस्यता रद्द की जाए.
-प्रभुदास भिलावेकर,
पूर्व विधायक

Related Articles

Back to top button