अमरावती

महापुरुषोें के फोटो का शर्ट पहनकर दिया ज्ञापन

मनपा शालाओं को दें दिग्गजों के नाम

अमरावती/दि.30- अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम ने सोमवार दोपहर निगमायुक्त के नाम एक निवेदन देकर मनपा की विभिन्न शालाओं को महापुरुषों के नाम देने का अनुरोध किया. उन्होंने निवेदन में कहा कि, ऐसा करने से शालाओं को खास पहचान मिल जाएगी. विद्यार्थियों के शालेय उपक्रम व अध्ययन में भी बढोतरी होगी. वे जब निवेदन देने गए तो उनके मनीले पर विविध महापुरुषों के फोटो अंकित थे. जिससे उनका निवेदन कुछ हटकर हो गया. मेश्राम ने उपायुक्त मेघना वासनकर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि, मनपा की 63 शालाएं हैं. सभी शालाओं को महापुरुषों के नाम देने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम से शालाओं का मान ही बढेगा.

Back to top button