अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न मांगो को लेकर पवार को सौंपा ज्ञापन

पश्चिम क्षेत्र के विकास के लिए छ.शिवाजी मुस्लिम ब्रिगेड ने उठाई मांग

अमरावती/दि.23– पश्चिम मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मेडिकल-आईटीआई कॉलेज सहित उद्योग धंधे खोलने सहित क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न मांगो को लेकर कल शहर की छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की ओर से राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी सुप्रीमों शरद पवार को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से संगठन की ओर 9 सुत्रीय मांगो को शरद पवार के समक्ष रखा गया. जिसमें प्रमुख मांगो में अमरावती-अचलपुर रोड पर 5 से 10 हजार युवओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उद्योगों का निर्माण करने, पश्चिम मुस्लिम बहुल इलाकों में उच्च शिक्षण शासकीय टेक्नीकल/मेडीकल कॉलेज शुरू करने, जिसमें 20 प्रतिशत मुस्लिम समाज को आरक्षण दिए जाने,ई.डब्ल्यू.एस. के लिए नौकरी में आरक्षण 10 प्रतिशत करने सहित 1 लाख 25 हजार मतदाता संख्या वाले क्षेत्र को अगले विधान सभा में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि को अवसर देने की मांग रखी गयी है. ज्ञापन सौंपते समय संगठन अध्यक्ष याह्या खान पठान, सचिव मेराज खान पठान, उपाध्यक्ष दिलबर शाह, एड. नईम खान, शेख नईम, हाजी अजहर, मो.एजाज आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button