दिव्यागों की विविध मांगों को लेकर मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ ने की भेंट

मोर्शी /दि. २३- राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ तहसील व शहर शाखा मोर्शी द्वारा जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नप मुख्याधिकारी गीता ठाकरे से भेंट कर उन्हें दिव्यांगों की विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस समय राजेंद्र देशमुख्य सहित उज्वल निचीत, राहुल जाधव, नंदुभाऊ आपकाजे, ठाकरे, हरीराम साहू, संजय डहाके, योगेश माने ने मुख्याधिकारी गीता ठाकरे के समक्ष दिव्यांगों की मांगे रखी. इस समय नप दिव्यांग विभाग के राजेश ठाकरे उपस्थित थे. दिव्यांगों को घरकुल योजना में बिनाशर्त प्राधान्य दिया जाए, घरटैक्स माफ करें, दिव्यांगों के लिए आरक्षित ५ प्रतिशत निधि उसी वर्ष खर्च करें, नगर परिषद कार्यालय में दिव्यांग कक्ष स्थापित कर दिव्यांगों की शिकायतें, समस्या के लिए स्वतंत्र रजिस्टर रखा जाए, दिव्यांग बेरोजगारों को नप क्षेत्र में २०० स्क्वेयरफूट जगह उद्योग के लिए उपलब्ध करें, दिव्यांग कानून २०१६ की जानकारी, दिव्यांग कानून की प्रमुख धारा की जानकारी दिव्यांगों को हो इसके लिए दर्शनीय स्थान पर फलक लगाया जाए, आदि मांगे ज्ञापन में की गई. उक्त मांगों पर सकारात्मक प्रतिसाद देकर मांगे मंजूर करने का प्रयास करेंगे, यह आश्वासन मुख्याधिकारी गीता ठाकरे ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को दिया.