अमरावतीमहाराष्ट्र

वक्फ कानून रद्द करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुफ्ती फिरोज खान क़ासमी के नेतृत्व में अमरावती एक्शन कमेटी ने उठाया कदम

अमरावती/दि.5– अमरावती, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हिदायत पर नमाज ए जुमा अमरावती में भी तहफ्फुज़-ए-वक्फ कमेटी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वक्फ बचाओ कमेटी और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विदर्भ के कन्वीनर मुफ्ती फिरोज खान क़ासमी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून को रद्द करने की मांग की.
इस अवसर पर मौलाना मुश्ताक अशरफी, हाफिज अब्दुल कादिर, मौलाना मुबश्शिर खान इशाअती, कारी साजिद इशाअती, मुफ्ती सलमान अशरफी, मोहम्मद रफीक (अमीर, जमात-ए-इस्लामी हिंद), हाजी हारून, हाजी नज़ीर साहब बी.के, हाजी ताजुद्दीन, हाजी निसार अहमद खान, शहजाद खान, सरफराज खान, सलमान खान एटीएस, नवेद इकबाल, मोहम्मद आसिफ, रशिद खान, खालिद जमील सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button