रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा निमित्त रायुकां के पदाधिकारी मिले एसपी से
पदयात्रा मार्ग का यातायात अबाधित रखने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.28— आागमी 3 से 6 दिसंबर तक विधायक रोहित पवार के नेतृत्व में युवा संघर्ष पदयात्रा का आयोजन किया गया है. इस पदयात्रा के दौरान यातायात का प्रश्न निर्माण न होने और कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार और जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से मुलाकात कर चर्चा की.
बता दें कि राज्य के बेरोजगार युवक-युवती तथा युव उद्योजकों के विभिन्न प्रश्नों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की तरफ से विधायक रोहित पवार के नेतृत्व में युवा संघर्ष पदयात्रा का आयोजन 3 से 6 दिसंबर तक जिले में किया गया है. इस पदयात्रा के दौरान तहसील के गांव से लेकर जहां-जहां रोहित पवार का मुक्काम रहनेवाला है उस मार्ग की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार और जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की तरफ से ज्ञापन े जरिए दी गई है. 3 दिसंबर को आयोजित युवा संघर्ष पदयात्रा के दौरान संबंधित मार्ग पर यातायात का प्रश्न निर्माण न होने और कोई भी अनुचित घटना घटित न होने के लिए स्थानीय प्रशासन के जरिए मार्ग का यातायात सुचारु रखने तथा कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए सहयोग मांगा गया है. विधायक रोहित पवार के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से रायुकां के शहराध्यक्ष विनेश आडतिया, उपाध्यक्ष एड. धनंजय तोटे, एड. घनश्याम ढोले, प्रदेश सचिव रोशन कडू, कार्याध्यक्ष शुभम शेगोकार, अरबाज खान, गौरव वाटाणे, निखिल भोजे व अन्य कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बाबत चर्चा की.