अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री नारायण अग्रवाल का मनाया स्मृति दिवस

विविध कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन

* विविध कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन
धामणगांव रेल्वे /दि.3 – धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के संस्थापक श्री नारायण अग्रवाल का 1 दिसंबर को एस.एफ. हाईस्कूल एवं जुनियर कॉलेज में मनाया गया. इस अवसर पर विविध कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक ने श्री नारायण अग्रवाल की प्रतिमा का पूजन कर संस्था का ध्वज फहराया. उसके पश्चात पिछले साल विद्यालय से प्रथम आए विद्यार्थी के लावण्ये, बकाले एवं एनसीसी कैडेटस ने भी ध्वजारोहण कर सलामी दी. इस अवसर पर रंगोली प्रदर्शनी, पुष्प डिजाईन प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन अतिथि के हस्ते किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सरस्वती स्तवन एवं स्वागत गीत विद्यालय के शिक्षक नारायण सुरंदसे की टीम ने प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का परिचय आशिष राठी, सचिव डीएएसओ ने करवाया व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रुप में एड. मोती सिंह मोहता अध्यक्ष बरार जनरल एज्यु. सोसायटी अकोला और पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा स्टेट उपस्थित थे. अतिथियों का सत्कार स्वागत एड. रमेशचंद्र चांडक ने किया. कार्यक्रम में अतिथियों के हस्ते कक्षा 10वीं व 12वीं के मेघावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया व उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनसे मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करने व बडों का सम्मान करने का आवाहन किया. एमडी मोती सिंह मोहता ने हाईस्कूल व जुनियर कॉलेज में आयोजित मैत्रीपूर्ण बैठक का उद्घाटन एड. रमेशचंद्र चांडक की अध्यक्षता में किया. इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में एड. रमेशचंद्र चांडक ने विद्यार्थियों को मौलिक सलाह दी.की खूब पढों, बडे बनो. धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के संस्थापक शिक्षा महर्षि स्व. श्री नारायण अग्रवाल की 54वीं पुण्यतिथी 1 दिसंबर को आभार दिवस के रुप में मनाई जाती है. इस साल भी एस.एफ. हाईस्कूल व जुनियर कॉलेज में मनाई गई. जिसमें मैत्रीपूर्ण बैठक का भी आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम राजगुरू, संस्थान सचिव एड. आशिष राठी, संयुक्त सचिव डॉ. आशिष पसारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अशोक सकलेचा, चंद्रशेखर पसारी, प्रकाशचंद्र राठी, पूर्व प्राचार्य योगेन्द्र गंडोले, श्रीमती हीराबाई भागचंद्र प्राथमिक विद्यालय की पूर्व प्राचार्य चंदा चौधरी, प्राचार्य प्रशांत शेंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कैलाश चौधरी ने किया. कार्यक्रम में धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के सभी प्राचार्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सभी स्कूल कॉलेज व बालकमंत्री तथा स्कूल के छात्र उपस्थित थे.

 

Back to top button