दर्यापुर में बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया आश्वासन पूर्ण किया
* पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल व गोपाल अरबट के प्रयास सफल
दर्यापुर/दि.12– दर्यापुर में शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट की पहल पर कुछ वर्षो पूर्व छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारुढ पुतले की स्थापना की गयी थी. परंतु तत्कालीन सरकार ने इस पुतले को अनाधिकृत घोषित कर निकालकर रखा गया था. लेकिन लगातार प्रयासों के कारण अब इस पुतले का मार्ग खुल गया है. शिवराज सेवा समिति दर्यापुर को और जमीन हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है. 11 अक्त्तूबर को यह निर्णय लिया गया.
गोपाल अरबट ने जब पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल की पहल पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना गुट में प्रवेश किया तब दर्यापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्वारुढ पुतला स्थापित करने के लिए शासन व्दारा जमीन उपलब्ध करवाकर पुतले की स्थापना की जाएगी, ऐसा आश्वासन एकनाथ शिंदे ने दिया था. पश्चात 1 वर्ष के भीतर शिवसेना राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल और जिला प्रमुख गोपाल अरबट के लगातार प्रयासों से 11 अक्तूबर को नगरविकास अधिकारी के हस्ताक्षर में जिलाधिकारी अमरावती को दर्यापुर में बनोसा मेन रोड स्थित 2.5 मीटर से 7.5 मीटर जगह पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने के लिए शिवराज सेवा समिति दर्यापुर को भूमि हस्तांरण करने का शासन निर्णय 11 अक्तूबर को लिया गया है. 2 मई 2017 के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की मान्यता लेने और नपं व्दारा इस संदर्भ में दर्ज अनुक्रमांक 4 के प्रस्ताव में लिखी हुई शर्तो के अधीन रहकर सरकार व्दारा एनओसी दी जा रही है. ऐसा पत्र प्राप्त हुआ है. छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारुढ पुतले की स्थापना करने के लिए आवश्यक सभी बातों की पूर्ति कर जल्द ही पुतले की स्थापना होने वाली है. जिससे दर्यापुर तथा परिसर के शिव प्रेमी और शिवसैनिकों ने आनंद व्यक्त किया है, ऐसी जानकारी पूर्व विधायक अभिजीत अडसूड ने दी.