अमरावती की यादें हमेशा दिल में रहेंगी

बिदाई के अवसर पर भावुक हुए सीपी रेड्डी

* तबादला पश्चात पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई बिदाई
अमरावती/दि.16 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय से नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय में स्थलांतरित किए गए अमरावती के निवर्तमान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को आज अमरावती शहर पुलिस द्वारा समारोहपूर्वक भावपूर्ण बिदाई दी गई. इस अवसर पर काफी हद तक भावुक होते हुए सीपी रेड्डी ने कहा कि, अमरावती की यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी और वे अमरावती में मिले कई अनुभवों को हमेशा याद रखेंगे. इस समय सीपी रेड्डी ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अमरावती शहरवासियों से मिले. साथ व सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, अमरावतीवासियों ने आगे भी अमरावती शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने का काम करना चाहिए.
इस बिदाई समारोह में अमरावती शहर के प्रभारी पुलिस आयुक्त डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी कल्पना बारवकर, डीसीपी सागर पाटिल, जेल अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी एवं निवर्तमान सीपी रेड्डी के परिजनों सहित बडी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा शांतता समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस समय सबसे पहले अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा सीपी रेड्डी को सलामी दी गई. साथ ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर उनका सत्कार व स्वागत किया गया. इस समय डीसीपी गणेश शिंदे, सागर पाटिल व कल्पना बारवकर सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अब तक अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त रहे नवीनचंद्र रेड्डी के बारे में अपने मनोगत पेश किए और उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
इसके उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी काफी हद तक भावुक होते दिखाई दिए और उन्होंने अमरावती शहर में अपने कार्यकाल से जुडी कई यादों को ताजा करते हुए बताया कि, उन्हें अमरावती में समाज के सभी वर्गों की ओर से पूरा साथ व समर्थन मिला. जिसकी बदौलत वे अमरावती में शानदार ढंग से काम कर पाए.

Back to top button