अमरावतीमहाराष्ट्र
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंग के साथ की यादगार
अमरावती – देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग का गुरुवार 26 दिसंबर की रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके प्रधानमंत्री रहते बिहार के राज्यपाल रहे स्व. दादासाहेब उर्फ रा.सू. गवई के साथ अमरावती के पूर्व पार्षद सलिम बेग ने मुलाकात की थी. वह यादगार क्षण.