अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेंढपाल वाडा आंदोलन 7 को

पूर्व विधायक बच्चू कडू करेंगे नेतृत्व

* चारागार और अन्य मांगें
* विभागीय आयुक्त कार्यालय धडकेंगे
अमरावती/दि. 30 – महायुति सरकार में दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष बच्चू कडू आगामी 7 जनवरी को सबेरे 10 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय पर मेंढपाल वाडा आंदोलन का नेतृत्व करेंगे. यह घोषणा की गई और बताया गया कि, समूचे राज्य से भेड-बकरी चरानेवाले मेंढपाल इस आंदोलन में हजारों की संख्या में सहभागी होनेवाले हैं. उसी प्रकार 10 मांगे मुख्य रुप से रखी गई है. जिसमें भेड-बकरियां चराने के लिए चारागार उपलब्ध कराने, भारतीय वन कानून 1927 के अनुसार मेंढपाल का वन चराई अधिकार कायम रखने, मेंढपाल की भेडों को लिए चलता-फिरता अस्पताल तैयार करने, प्रत्येक तीन माह में भेड और बकरियों की स्वास्थ जांच करने के मुद्दे उपस्थित किए जा रहे हैं.
महायुति सरकार को समर्थन कर रहे और मंत्रालय के अध्यक्ष बच्चू कडू आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले हैं. जिससे मेंढपालों में जहां उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं पूरे प्रदेश के मेंढपाल चलो अमरावती का नारा लेकर आगामी 7 जनवरी को यहां आनेवाले हैं. आंदोलन में बडी संख्या में सहभागी होने का आवाहन किया गया है.

 

Back to top button