अमरावतीमहाराष्ट्र

मेंडोन्काला, राऊत, सालवी करेंगे युवाओं से संवाद

समर्पण प्रतिष्ठान का 24 को आयोजन

* ‘तरुणाईच्या वेगळ्या वाटा’
अमरावती/दि. 21– समर्पण प्रतिष्ठान ने अगले शनिवार 24 फरवरी को शहर में ‘तरुणाईच्या वेगळ्या वाटा’ कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें एलजीबीटी अ‍ॅक्टिविस्ट डेनियल मेंडोन्काला, प्रयास सेवांकुर के डॉ. अविनाश सावजी, प्रसिद्ध कवि आनंत राऊत युवाओं से संवाद करेंगे. रियल हीरो से रंजक संवाद ऐसा कार्यक्रम को नाम दिया गया है. जो शनिवार को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 5 बजे से रखा गया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में अमोल मानकर ने दी. उन्होंने बताया कि, उपरोक्त रियल हीरो से प्रसिद्ध भेंट वार्ताकार मनोज गोविंदवार मुलाकात लेंगे. आयोजन की सफलतार्थ समर्पण के सूरज देशमुख, श्रीकृष्ण पखाले, आनंद आघाव, ऋषिकेश लव्हारे, श्रद्धा तागडे, सोहम, रितेश आगरकर, दिनकर तायडे, राजेंद्र ठाकरे, शुभम आगरकर, अनुजा पत्रे, डॉ. राहुल खराते, गजानन ढोले, मनीष चोपडे, अंकुश इंगले, जीतू ठाकुर आदि प्रयत्नशील है. उपरोक्त सभी प्रेस वार्ता में उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम की नि:शुल्क पास के लिए फोन नंबर 9420405607 अथवा 9604008205 या 8999470464 पर संपर्क किया जा सकता है. रियल हीरो के बारे में उन्होंने बताया कि, मुंबई के डेनियल मेंडोन्काला ने सामाजिक क्षेत्र में स्नातक की उपाधि रजत पदक के साथ प्राप्त की. उन्होंने एलजीबीटी समुदाय के लिए काम कर विद्यार्थी भारती रत्न अवार्ड भी जीता. द वीक मैगजीन ने उन्हें कवर पेज दिया था. इकॉनॉमिक्स टाईम्स सहित अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर संबोधन का अवसर मिला है. सिंदखेड राजा जैसे छोटे गांव के डॉ. अविनाश सावजी ने अमरावती में सेवांकुर प्रयास संस्था आरंभ कर आदिवासी और ग्रामीण लोगों की समस्याएं हल करने का प्रयत्न किया है. आज देश-विदेश में हजारो लोग उन्हें सहायता और मार्गदर्शन करते हैं. अकोला के अनंत राऊत के कविता संग्रह चर्चित हुए हैं. उनमें ‘तुझ्या गावावरुन जाताना’, ‘माय-बाप’, ‘भोंगा वाजलाय’, ‘मित्र वणव्यामध्ये गारव्यासारखा’ का समावेश है. उच्च शिक्षित राऊत उत्तम वक्ता के रुप में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो गए है.

Related Articles

Back to top button